ILT20 : आईएलटी20 लीग के क्वालीफायर-2 में मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइज़ी वाली टीम एमआई एमिरेट्स ने अबू धाबी नाइट राइडर्स को हराकर फाइनल में कदम रखा. यूएई में खेली जा रही इस लीग के नॉकआउट मुकाबले में नाइट राइडर्स की टीम गजनफर (3 विकेट) की कहर बरपाती गेंदबाज़ी के आगे सिर्फ 120 रन ही बना सकी. इसके जवाब में एमआई एमिरेट्स के लिए टॉम बेंटन ने 64 रन की नाबाद पारी खेलकर टीम को सात विकेट से आसान जीत दिलाई. इसके साथ ही एमआई एमिरेट्स ने फाइनल में जगह बनाई, जहां अब उसका सामना 4 जनवरी को डेजर्ट वाइपर्स से होगा.
ADVERTISEMENT
120 रन ही बना सकी नाइट राइडर्स
शारजाह के मैदान पर खेले गए इस मुकाबले में अबू धाबी नाइट राइडर्स की ओर से एलेक्स हेल्स ने 36 गेंदों में 29 रन बनाए. वहीं अलीशान शराफू ने 40 गेंदों में दो चौकों और तीन छक्कों की मदद से 50 रन की नाबाद पारी खेली. इसके बावजूद नाइट राइडर्स की टीम पहली पारी में 20 ओवर में आठ विकेट पर सिर्फ 120 रन ही बना सकी. एमआई एमिरेट्स की ओर से अल्लाह गजनफर ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके, जबकि मुहम्मद रोहिद और फ़ज़लहक़ फ़ारूक़ी ने दो-दो विकेट हासिल किए.
साउथ अफ्रीका की टी20 वर्ल्ड कप टीम का ऐलान, खतरनाक गेंदबाज की वापसी
एमआई एमिरेट्स के लिए किसका गरजा बल्ला
121 रन के छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी एमआई एमिरेट्स की टीम के 36 रन के स्कोर पर दो विकेट गिर गए थे. इसके बाद नंबर तीन पर उतरे टॉम बेंटन ने 53 गेंदों में सात चौकों और एक छक्के की मदद से 64 रन की नाबाद पारी खेली. उनका अच्छा साथ देते हुए शाकिब अल हसन ने 24 गेंदों में पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 38 रन बनाए. एमआई एमिरेट्स ने 16.1 ओवर में तीन विकेट पर 122 रन बनाकर सात विकेट से बड़ी जीत दर्ज की और फाइनल में प्रवेश किया. अब फाइनल मुकाबले में एमआई एमिरेट्स जहां दूसरी बार, वहीं डेजर्ट वाइपर्स पहली बार खिताब जीतने के इरादे से मैदान में उतरेगी.
WPL के हर सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली टॉप-3 गेंदबाज
ADVERTISEMENT










