ILT20 : अफगानी गेंदबाजों के कहर से जीती एमआई अमीरात, सिकंदर की सेना को चार रन से दी मात

ILT20 : एमआई अमीरात ने 185 रन बनाकर शारजाह वॉरियर्ज को 4 रन से हराया और उनके कप्तान सिकंदर रजा की फिफ्टी गई बेकार.

Profile

SportsTak

अपडेट:

romario sepherd

रोमारियों शेफर्ड

Story Highlights:

ILT20 : शारजाह की टीम को मिली चार रन से हार

ILT20 : एमआई अमीरात ने दूसरे मैच में जीती बाजी

ILT20 : आईएलटी20 के जारी सीजन में पहला मैच हारने के बाद एमआई अमीरात की टीम ने वापसी कर ली है. एमआई अमीरात ने पहले खेलते हुए 185 रन बनाए इसके जवाब में सिकंदर रजा की कप्तानी वाली शारजाह वॉरियर्ज अफगानी गेंदबाजों से पार नहीं पा सकी और लक्ष्य से सिर्फ चार रन ही दूर रह गई. एमआई अमीरात के लिए अफगानिस्तान के अल्लाह गजनफर (2 विकेट), फाजलहक फारूकी (2 विकेट) और नवीन उल हक (1 विकेट) ने मिलकर पांच विकेट झटके जिससे उनकी टीम ने दूसरे मैच में पहली जीत का स्वाद चखा

एमआई अमीरात ने बनाए 181 रन

शारजाह के मैदान में बैटिंग करने उतरे सलामी बैटर मुहम्मद वसीम ने 23 गेंद में दो चौके और दो छक्के से 39 रन की पारी खेली जबकि उनके साथ खेलने वाले जॉनी बेयरस्टो ने भी 24 गेंद में तीन चौके और दो छक्के से 37 रन की पारी खेली. इसके अलावा टॉम बेंटन ने 21 गेंद में दो चौके और एक छक्के से 32 रन बनाए, जबकि अंत में रोमारियो शेफर्ड ने भी 10 गेंद में एक चौके और चार छक्के से 31 रन की नाबाद पारी खेली. जिससे एमआई अमीरात की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 185 रन का टोटल बनाया. शारजाह के लिए सबसे अधिक तीन विकेट आदिल रशीद ने झटके.

शारजाह के कप्तान की फिफ्टी गई बेकार

शारजाह के लिए बल्लेबाजी करने आए सलामी बैटर टॉम कोहलर कैडमोर ने 42 गेंद में दो चौके और दो छक्के से 51 रन की पारी खेली जबकि उनके अलावा कप्तान सिकंदर रजा ने भी 33 गेंद में तीन चौके और पांच छक्के से 64 रन बनाए. लेकिन वो भी टीम को जीत नहीं दिला सके. जिससे शरजाह की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 181 रन ही बना सकी और उसे अंत में जाकर चार रन से हार का सामना करना पड़ा. जिसके चलते शारजाह को दूसरे मैच में दूसरी हार मिली और उनकी टीम अंकतालिका में सबसे निचले पायदान पर काबिज है.

ये भी पढ़ें :- 

'IPL की इज्जत नहीं करते हो तो नीलामी में मत आओ', गावस्कर ने बोला हमला

IPL के अनकैप्ड खिलाड़ी ने रचा इतिहास, सिर्फ 9 रन देकर 6 बैटर्स को किया आउट

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share