ऑस्ट्रेलिया की अंडर 19 टीम ने चेन्नई में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में भारत के सामने घुटने टेक दिए हैं. भारतीय अंडर 19 टीम ने चेन्नई टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को फॉलोऑन खेलने पर मजबूर कर दिया है. भारत ने पहले बैटिंग करते हुए अपनी पहली पारी में 492 रन बनाए थे, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम मैच के तीसरे दिन बुधवार को 277 रन पर ढेर हो गई और अब भारत ने उसे फॉलोऑन दिया है.
ADVERTISEMENT
ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे दिन के खेल की शुरुआत 3 विकेट पर 142 रन से आगे अपनी पारी को बढ़ाते हुए किया.ओलिवर पीक ने 62 रन और एलेक्स ली यंग ने 45 रन से आगे अपनी पारी बढ़ाई. दोनों ने मिलकर ऑस्ट्रेलिया के स्कोर 200 पार पहुंचा दिया था. इस शतकीय साझेदारी को अनमोलजीतस सिंह ने एलेक्स को 66 रन पर आउट करके तोड़ दिया. एलेक्स के रूप में ऑस्ट्रेलिया को 208 रन पर चौथा झटका. 5वां झटका क्रिस्टिन के रूप में लगा. इसके बाद तो ऑस्ट्रेलियाई पारी ही लड़खड़ा गई.
33 रन के अंदर गंवाए पांच विकेट
244 के पर पहुंचने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने अपने 33 रन के भीतर अपने पांच विकेट गंवा दिए. 244 रन के स्कोर पर मेहमान टीम को ओलिवर के रूप में छठा झटका लगा, जो 117 रन पर अनमोलजीत का शिकार बने. उनके पवेलियन लौटने के बाद तो देखते ही देखते पूरी टीम 277 रन पर ढेर हो गई. मोहम्मद इनान और अनमोलजीत दोनों को 4-4 सफलता मिली. पहली पारी में भारत ने 215 रन की बढ़त बना ली थी, जिसके बाद मेजबान ने मेहमान टीम को फॉलोऑन दिया.
बड़ी जीत के करीब भारतीय टीम
ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में अनमोलजीत और इनान ने गेंद से कहर बरपा दिया. टी ब्रेक तक भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में 49 रन पर सात झटके दे दिए हैं. अनमोलजीत और इनान दोनों ने तीन- तीन विकेट लिए. भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पारी की जीत के काफी करीब है.
ADVERTISEMENT