हार्दिक पंड्या के साथ बांग्लादेश के खिलाफ ग्वालियर टी20 में हुआ बहुत बुरा, मैच के दौरान मुंह पर...

ग्‍वालियर टी20 में अर्शदीप सिंह के पहले ओवर में हार्दिक पंड्या के साथ बहुत बुरा हुआ. वो चोटिल होने से बाल- बाल बच गए.

Profile

किरण सिंह

SportsTak-Hindi

पहले टी20 में गेंदबाजी करते हार्दिक पंड्या

Highlights:

हार्दिक पंड्या के साथ ग्‍वालियर टी20 में हुआ बुरा

फील्डिंग के दौरान पंड्या के मुंह पर लगी गेंद

भारत और बांग्‍लादेश की टीम तीन टी20 मैचों की सीरीज के पहले मैच के लिए ग्‍वालियर में आमने सामने है. मैच शुरू होते ही भारत के स्‍टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या के साथ बहुत बुरा हुआ. ग्‍वालियर टी20 में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. परवेज हुसैन और लिटन दास ने बांग्‍लादेश की पारी का आगाज किया. वहीं अर्शदीप सिंह ने भारतीय अटैक की शुरुआत की. अर्शदीप के पहले ओवर में ही हार्दिक पंड्या के मुंह पर गेंद लग गई. जिससे वो लड़खड़ा गए. 

बात अर्शदीप सिंह के पहले ओवर की है. इस ओवर की तीसरी गेंद पर स्‍ट्राइक पर परवेज हुसैन थे. उन्‍होंने मिड ऑन की तरफ मजबूती से शॉट खेला. जहां हार्दिक पंड्या गेंद रोकने के लिए आगे बढ़े, मगर लड़खड़ा गए. उछाल के कारण गेंद उनके मुंह पर लग गई. उनका थ्रो भी सटीक नहीं लगा. उनके मिसफील्‍ड ने बांग्‍लादेश को सिंगल लेने का मौका दे दिया. परवेज ने इस मौके का फायदा उठाते हुए सिंगल लिया  और इसी के साथ टीम का ग्‍वालियर टी20 में खाता भी खोला.

अर्शदीप का शिकार बने परवेज

इसके अगली गेंद पर लिटन दास ने चौका लगा दिया, मगर वो ओवर की 5वीं गेंद पर आउट हो गए. दूसरा ओवर पंड्या ने किया और उनके ओवर की दूसरी गेंद पर परवेज ने स्‍क्‍वॉयर लेग के ऊपर से छक्‍का जड़ दिया. उन्‍होंने अपने ओवर में 8 रन  दिए. परवेज को अर्शदीप ने तीसरे ओवर की पहली गेंद पर पवेलियन भेजा. 

ग्‍वालियर टी20 में भारत की प्‍लेइंग इलेवन की बात करें तो इस मुकाबले से मयंक यादव और नीतीश कुमार रेड्डी ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा. मयंक ने तो अपने पहले ही ओवर में कहर बरपा दिया. उन्‍होंने अपने इंटरनेशनल करियर का पहला ओवर मेडन फेंका.

टीम इंडिया की प्‍लेइंग इलेवन: अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, नीतीश रेड्डी, हार्दिक पंड्या, रियान पराग, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह मयंक यादव 
 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share