भारत और साउथ अफ्रीका की टीम टी20 वर्ल्ड कप फाइनल के बाद पहली बार आमने- सामने हैं. चार टी20 मैचों की इस सीरीज का पहला मैच डरबन में खेला जा रहा है. टॉस साउथ अफ्रीका ने जीता और भारत को पहले बैटिंग के लिए बुलाया. भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव भी पहले बैटिंग ही चाहते थे. उनका कहना है कि ये प्रैक्टिस विकेटों से बेहतर हैं और टीम के लिए टारगेट सेट करना अच्छा है. भारतीय खेमे से इस मैच में कोई डेब्यू नहीं हुआ है. रमनदीप, यश दयाल और विजय वैशाख को अपनी बारी का इंतजार करना होगा. साउथ अफ्रीका के लिए एंडिले सिमेलाने ने डेब्यू किया. 21 साल के एंडिले ने हाल में सीएसए टी20 चैलेंज में छह मैचों में 12 विकेट लिए थे.
ADVERTISEMENT
टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन: संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, आवेश खान, वरुण चक्रवर्ती
साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन: रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), एडेन मार्करम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, पार्ट्रिक क्रुगर, 7 मार्को जेनसन, एंडिले सिमेलाने, गेराल्ड कोएट्जी, केशव महाराज, नकाबायोमजी पीटर
सूर्या ने कहा-
वैसे भी हम पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे. विकेट अच्छा लग रहा है. अभ्यास विकेट से बेहतर और हम बोर्ड पर रन बनाने की कोशिश करेंगे. ड्रेसिंग रूम के लोगों ने मेरा काम आसान कर दिया है. वे अपने-अपने फ्रैंचाइजी के लिए जिस निडर दृष्टिकोण के साथ खेलते हैं और टीम में भी वही दृष्टिकोण लेकर आए हैं.
साउथ अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्करम ने कहा-
ये काफी अच्छा विकेट लग रहा है. इस सप्ताह कुछ बारिश हुई है और अगर नमी है तो हम इसका फायदा उठाना चाहेंगे. खिलाड़ियों के लिए घरेलू मैदान पर डेब्यू करने का शानदार मौका है और उनके लिए खेल का लुत्फ उठाने का यह बेहतरीन समय है. हम काफी प्रतिस्पर्धी टीम हैं और इस बात पर चर्चा हुई है कि हम अच्छा रिजल्ट कैसे हासिल कर सकते हैं.