अर्जुन तेंदुलकर ने बरपाया कहर, 5 विकेट लेकर अकेले दम पर विरोधी टीम के टॉप ऑर्डर को किया ध्वस्त, करियर में पहली बार किया ऐसा करिश्मा

रणजी ट्रॉफी 2024-25 के पांचवें राउंड में अर्जुन तेंदुलकर की कहर बरपाती बॉलिंग का नजारा देखने को मिला. गोवा की तरफ से खेलते हुए इस युवा खिलाड़ी ने 25 रन देकर पांच विकेट लिए और अकेले दम पर अरुणाचल प्रदेश के टॉप ऑर्डर को तबाह कर दिया.

Profile

SportsTak

अर्जुन तेंदुलकर पहले मुंबई के लिए खेला करते थे.

अर्जुन तेंदुलकर पहले मुंबई के लिए खेला करते थे.

Highlights:

अर्जुन तेंदुलकर घरेलू क्रिकेट में गोवा की तरफ से खेल रहे हैं.

अर्जुन तेंदुलकर ने पांच में से तीन विकेट बोल्ड के जरिए लिए.

रणजी ट्रॉफी 2024-25 के पांचवें राउंड में अर्जुन तेंदुलकर की कहर बरपाती बॉलिंग का नजारा देखने को मिला. गोवा की तरफ से खेलते हुए इस युवा खिलाड़ी ने 25 रन देकर पांच विकेट लिए और अकेले दम पर अरुणाचल प्रदेश के टॉप ऑर्डर को तबाह कर दिया. इससे अरुणाचल की टीम पहली पारी में 84 रन पर ढेर हो गई. उसके केवल चार बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार कर सके. कप्तान नबाम एबो ने सबसे ज्यादा 25 रन बनाए. अर्जुन ने फर्स्ट क्लास करियर में पहली बार एक पारी में पांच विकेट चटकाए. उनके अलावा मोहित रेडकर को तीन और कीथ पिंटो को दो कामयाबी मिली. अरुणाचल प्रदेश की पहली पारी 30.3 ओवर में ही निपट गई.

पोर्वोरिम में खेले जा रहे मुकाबले में अरुणाचल ने टॉस जीता और बैटिंग करना पसंद किया. लेकिन इस फैसले को अर्जुन की कहर बरपाती बॉलिंग ने पूरी तरह से गलत साबित कर दिया. उन्होंने पारी के दूसरे और अपने पहले ही ओवर की आखिरी गेंद पर नबाम हचांग (0) को बोल्ड कर दिया. इसके बाद ओबी और चिन्मय पाटिल ने दूसरे विकेट के लिए 18 रन की साझेदारी की. अर्जुन ने ओबी (22) को बोल्ड कर दूसरी कामयाबी हासिल की. अगली गेंद पर उन्होंने जय भावसार को एलबीडब्ल्यू किया. अब अर्जुन हैट्रिक पर थे लेकिन मोजी ने इसे बचा लिया. अर्जुन ने अपने अगले ओवर की पहली ही गेंद पर चिन्मय पटेल (3) को कैच कराया. मोजी (1) को बोल्ड कर अर्जुन ने करियर में पहली बार पांच विकेट लेने का करिश्मा कर दिखाया. 

सिद्धार्थ बालोडी (16), संदीप कुमार (12) और कप्तान एबो (25) ने दहाई का आंकड़ा पार करते हुए टीम को 84 तक पहुंचाया. लेकिन मोहित रेडकर (तीन विकेट) और पिंटो (दो विकेट) ने मिलकर बाकी के पांच विकेट लेते हुए अरुणाचल को जल्दी ही समेट दिया.

अर्जुन कर रहे कमाल की बॉलिंग

 

अर्जुन इस सीजन कमाल की बॉलिंग कर रहे हैं. वे पांच मैच में अभी तक 17 विकेट ले चुके हैं. अरुणाचल के खिलाफ मैच से पहले इस सीजन 81 रन देकर चार विकेट उनका सबसे अच्छा प्रदर्शन था जो उन्होंने सिक्किम के खिलाफ किया था.
 

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share