T20 World Cup 2024: हरमनप्रीत कौर क्‍या श्रीलंका के खिलाफ जीत के लिए जरूरी सबसे ज्‍यादा अहम मैच खेलेंगी? स्‍मृति मांधना ने दिया अपडेट

हरमनप्रीत कौर की गर्दन में पाकिस्‍तान के खिलाफ मुकाबले के दौरान चोट लग गई थी, जिस वजह से उन्‍हें अपनी पारी को बीच में छोड़कर मैदान से बाहर जाना पड़ा था

Profile

किरण सिंह

चोट के बाद मैदान से बाहर जातीं हरमनप्रीत कौर

चोट के बाद मैदान से बाहर जातीं हरमनप्रीत कौर

Highlights:

हरमनप्रीत कौर पाकिस्‍तान के खिलाफ चोटिल हो गई थीं

हरमनप्रीत की गर्दन में चोट लग गई थी

टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 से बाहर होने की कगार पर खड़ी भारतीय टीम को अगर इस टूर्नामेंट में अपनी सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्‍मीदों को बचाए रखना है तो उसे अपने बाकी बचे दोनों ग्रुप मैच जीतने होंगे. न्‍यूजीलैंड के खिलाफ हार के बाद मुश्किल में पड़ी भारतीय टीम ने पाकिस्‍तान को हराकर जीत की पटरी पर वापसी की थी और अब उसे बुधवार को श्रीलंका से टकरना है, जिसमें टीम के लिए हर हाल में जरूरी है.

जीत के लिए भारतीय बल्‍लेबाजों को लय में लौटना होगा, जो पिछले दोनों मैचों में अपने रंग में नजर नहीं आए. हरमनप्रीत कौर को लेकर भी फैंस चिंता है, जो पाकिस्‍तान के खिलाफ चोटिल हो गई थीं. पाकिस्‍तान के खिलाफ हरमनप्रीत कौर की गर्दन में चोट लग गई थीं, जिस वजह से उन्‍हें मैदान से बाहर जाना पड़ा था. श्रीलंका के खिलाफ अहम मुकाबले में हरमनप्रीत खेलेंगी या नहीं, इसे लेकर उपकप्‍तान स्‍मृति मांधना ने मैच से पहले बड़ा अपडेट दिया है.

हरमनप्रीत ने मैच से पहले प्रैक्टिस सेशन में भी हिस्‍सा नहीं लिया था, मगर वो श्रीलंका के खिलाफ मैदान पर नजर आएंगी. मांधना ने 8 अक्‍टूबर को पुष्टि करते हुए कहा- 

वो (हरमन) ठीक हो रही हैं और वह कल तक ठीक हो जाएगी.


हरमनप्रीत जहां श्रीलंका के खिलाफ खेलेंगी, वहीं पूजा वस्‍त्राकर की चोट पर अभी तक कोई अपडेट नहीं आया है. वस्‍त्राकर चोट की वजह से पिछले मैच में भी नहीं खेल पाई थीं और सजीवन सजना ने उन्‍हें रिप्‍लेस किया था. मांधना ने कहा- 

पूजा, मुझे लगता है कि मेडिकल टीम अभी भी उन पर काम कर रही है. इसलिए अपडेट मैच के दौरान ही आएगा, लेकिन हां मुझे नहीं लगता कि मैं इस समय कुछ कह सकती हूं, 

पाकिस्‍तान के खिलाफ हरमनप्रीत नंबर चार पर बैटिंग के लिए आई थीं और जेमिमा रॉड्रिग्‍स को प्रमोट किया. चोट की वजह से मैदान से बाहर जाने से पहले कप्‍तान ने 24 गेंदों पर 29 रन बना लिए थे और टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया था.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share