Ranji Trophy 2024-25: मोहम्‍मद शमी को नहीं मिली बंगाल की टीम में जगह, ऋ‍द्धिमान साहा की हुई वापसी

भारत के स्‍टार तेज गेंदबाज मोहम्‍मद शमी वनडे वर्ल्‍ड कप 2023 फाइनल के बाद से ही मैदान से दूर हैं. वो टखने की चोट से जूझ रहे हैं

Profile

किरण सिंह

मोहम्‍मद शमी की वापसी में देरी

मोहम्‍मद शमी की वापसी में देरी

Highlights:

मोहम्‍मद शमी टखने की चोट से उबर रहे हैं

वनडे वर्ल्‍ड कप फाइनल के बाद से टीम से बाहर हैं शमी

भारत के स्‍टार तेज गेंदबाज मोहम्‍मद शमी को रणजी ट्रॉफी 2024-25 के शुरुआती मैचों के लिए बंगाल टीम में जगह नहीं मिली है. शमी अभी तक पूरी तरह से मैच के लिए फिट नहीं हो पाए, जिस वजह से वो बंगाल की रणजी ट्रॉफी के शुरुआती मैचों में टीम से बाहर हो गए हैं. भारत के स्‍टार तेज गेंदबाज शमी टखने की चोट से उबर रहे हैं. इस साल की शुरुआत में उन्‍हें सर्जरी से भी गुजरना पड़ा था. वो साल 2023 वनडे विश्व कप फाइनल के बाद से ही मैदान से बाहर हैं.  

शमी ने हाल में टीम इंडिया में वापसी करने से पहले अपनी फिटनेस को परखने के लिए घरेलू क्रिकेट का इस्‍तेमाल करने इच्छा बताई थी. उनका कहना था कि अगर उन्‍हें अपनी फिटनेस को परखने के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने की जरूरत पड़ी तो वो खेलेंगे. 

साहा की घर वापसी

अनुभवी गेंदबाज शमी की गैरमौजूदगी के बावजूद पहले दो मैचों के लिए अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋ‍द्धिमान साहा और शीर्ष क्रम के बल्लेबाज सुदीप चटर्जी की वापसी से बंगाल को मजबूती मिलेगी. 

बंगाल के लिए  साल 2007 में डेब्‍यू करने वाले साहा क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (सीएबी) के साथ मतभेदों के कारण साल 2022 में टीम से अलग हो गए थे. वो त्रिपुरा से जुड़ गए थे. वो टीम के मेंटॉर और खिलाड़ी थे, मगर अब उनकी घर वापसी हो गई है और एक बार फिर वो बंगाल के लिए मैदान पर कमाल दिखाने के लिए तैयार हैं. 

19 सदस्यीय बंगाल स्‍क्‍वॉड की कप्‍तानी अनुस्तूप मजूमदार को सौंपी र्ग है.  बंगाल टीम 11 अक्टूबर को लखनऊ में उत्तर प्रदेश का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार है. इसके बाद बिहार के खिलाफ घरेलू मुकाबला खेलेगी. 

बंगाल टीम: अनुस्तुप मजूमदार (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन, सुदीप घरामी, सुदीप चटर्जी, ऋ‍द्धिमान साहा, शाहबाज अहमद, अभिषेक पोरेल, ऋतिक चटर्जी, एविलिन घोष, शुवम डे, आकाश दीप, मुकेश कुमार, सूरज जयसवाल, मोहम्मद कैफ, प्रदीप्त प्रमाणिक , आमिर गनी, युधाजीत गुहा, रोहित कुमार और रिशव विवेक.  

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share