IND vs BAN 2nd T20I Predicted Playing XI: सूर्यकुमार यादव-गौतम गंभीर क्‍या हर्षित राणा को दूसरे टी20 में देंगे डेब्‍यू का मौका? जानें क्‍या हो सकती है भारत की प्‍लेइंग इलेवन

India vs Bangladesh 2nd T20 Playing 11: भारत और बांग्‍लादेश के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला 9 अक्‍टूबर को दिल्‍ली में खेला जाएगा. जहां सूर्यकुमार यादव की टीम की नजर सीरीज जीत पर होगी.

Profile

किरण सिंह

भारतीय कप्‍तान सूर्यकुमार यादव और बांग्‍लादेश के कप्‍तान नजमुल हुसैन

भारतीय कप्‍तान सूर्यकुमार यादव और बांग्‍लादेश के कप्‍तान नजमुल हुसैन

Highlights:

भारत और बांग्‍लादेश के बीच दिल्‍ली में खेला जाएगा दूसरा टी20 मैच

तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है भारतीय टीम

IND vs BAN 2nd T20I Predicted Playing XI: सूर्यकुमार यादव की अगुआई वाली भारतीय टीम बांग्‍लादेश के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 से आगे है. भारत ने ग्‍वालियर में पहला मुकाबला 7 विकेट से जीतकर सीरीज में अपने अभियान का विजयी आगाज किया था. तेज गेंदबाज मयंक यादव और तेज गेंदबाज ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी ने पहले मुकाबले में डेब्‍यू किया. 


भारत और बांग्‍लादेश के बीच दूसरा मुकाबला दिल्‍ली के अरुण जेटली स्‍टेडियम में 9 अक्‍टूबर को खेला जाएगा.सूर्यकुमार की भारतीय टीम सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल करना चाहेगी. मौजूदा स्‍क्‍वॉड में हर्षित राणा ही एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अभी तक अपना टी20 डेब्यू नहीं किया है. हालांकि दूसरे टी20 मैच में भी उनके मैदान पर उतरने की संभावना नहीं है. इसकी संभावना नहीं है कि हेड कोच गौतम गंभीर और कप्‍तान सूर्यकुमार यादव विनिंग कॉम्बिनेशन में कोई बदलाव करेंगे. 

तिलक वर्मा के रूप में एक बदलाव संभव

विकेटकीपर-बल्‍लेबाज संजू सैमसन पारी का आगाज करेंगे.सूर्या ने सीरीज के आगाज से पहले ही ओपनर के तौर पर उनके नाम पर मुहर लगा दी थी. टीम में एकमात्र बदलाव जो हो सकता है, वो बैटिंग ऑर्डर में है. शिवम दुबे के रिप्‍लेसमेंट तिलक वर्मा चौथे नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं. वो रेड्डी की जगह ले सकते हैं. यदि रेड्डी को दूसरे टी20 मैच में प्‍लेइंग इलेवन से बाहर किया जाता है तो भी भारत के पास गेंदबाजी के काफी विकल्प हैं. रियान पराग और अभिषेक शर्मा स्पिन के कुछ ओवरों में योगदान दे सकते हैं. 

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन - 

अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), नितीश रेड्डी/तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रियान पराग, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, मयंक यादव

दिल्‍ली में इससे पहले साल 2019 में भारत और बांग्‍लादेश के बीच टी20 मैच खेला गया था. जहां भारतीय टीम को सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. टी20 में बांग्‍लादेश के खिलाफ भारत की ये इकलौती हार है. 
 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share