Vinoo Mankad Trophy : भारत में इन दिनों वीनू मांकड़ ट्रॉफी जारी है. जिसमें भारत के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का बेटे आर्यावीर सहवाग का बल्ला दिल्ली की टीम से नहीं गरजा और उनकी टीम को झारखंड के सामने 24 रन से हार का सामना करना पड़ा. जबकि दिल्ली के कप्तान प्रणव पंत ने 66 रन की दमदार पारी खेली. लेकिन फिर भी उनकी टीम 246 रनों के लक्ष्य को हासिल नहीं कर सकी और 221 रन पर ही सिमट गई.
ADVERTISEMENT
झारखंड ने बनाए थे 245 रन
झारखंड की टीम से पहले खेलते हुए कप्तान और सलामी बल्लेबाज बिसेश दत्ता ने 92 गेंदों में सात चौके से 50 रन की पारी खेली. जबकि इसके अलावा विवेक कुमार ने भी 35 गेंदों में आठ चौके से 47 रन बनाए. इसके बाद अंत में दुर्गेश कुमार ने 19 गेंदों में चार छक्के से 38 रन की तेज तर्रार पारी खेली. जिससे झारखंड की टीम ने पहले खेलते हुए सात विकेट पर 245 रन का स्कोर बनाया. दिल्ली के लिए गेंदबाजी में सबसे अधिक तीन विकेट प्रणव पंत ने झटके.
24 रन से हारी दिल्ली
247 रनों के लक्ष्य का पीछा करने दिल्ली की टीम के सलामी बल्लेबाज आर्यवीर सहवाग आए. उन्होंने 24 गेंदों में तीन चौके से 17 रन बनाए और बड़ी पारी नहीं खेल सके. जबकि इसके बाद कप्तान प्रणव पंत ने नंबर चार पर बल्लेबाजी करते हुए 63 गेंदों में पांच चौके और दो छक्के से 66 रन की पारी खेली. लेकिन पंत के अलावा दिल्ली का बाकी कोई बैटर कुछ ख़ास नहीं कर सका, जिससे उनकी टीम 46.5 ओवरों में 221 रन पर सिमट गई और उसे 24 रन से हार का सामना करना पड़ा. जबकि झारखंड के लिए सबसे अधिक तीन विकेट गौरव ने झटके.