IND vs BAN : रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टेस्ट टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज को 2-0 से अपने नाम किया. इसके बाद सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने भी तीन मैचों की टी20 सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमा लिया है. भारत के मजबूत क्रिकेट को देखकर अब पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी बासित अली ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को जमकर सुनाया और उन्हें कुछ सीखने को भी कहा है.
ADVERTISEMENT
बासित अली ने क्या कहा ?
पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी बासित अली ने अपने यूट्यूब चैनल पर टीम इंडिया की तारीफ करते हुए कहा,
मेरे ख्याल से आपके सोचने का प्रोसेस काफी अहम है, जो कि पाकिस्तान क्रिकेट में मिसिंग है. भारत ने शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल को रेस्ट दिया लेकिन हमारी टीम में किसी को भी रेस्ट नहीं दिया जाता है. इसलिए प्लीज भारत से कुछ सीखिए.
बासित अली ने आगे कहा,
नितीश ने बांग्लादेश के सामने जिस तरह के छक्के लगाए हैं. उसे छक्के नहीं अट्ठे कहा जाना चाहिए. रिंकू सिंह को माइकल बेवन बन चुके हैं. गौतम गंभीर को उनको लेकर सोच सफल रही. मैं ये नहीं कहने जा रहा कि वह सीधे वर्ल्ड कप जीत जाएंगे. अगर वह फ्लॉप भी होते हैं तो गौतम गंभीर उन्हें बैक करना बंद नहीं करेंगे. वह खिलाड़ियों को बैक करते हैं और बड़ा प्लेयर बनाते हैं.रिंकू सिंह के मामले में ये बेस्ट उदाहरण है.
पाकिस्तान फिर से हार की कगार पर
पाकिस्तान टीम की बात करें तो उसे हाल ही में बांग्लादेश के सामने दो टेस्ट मैचों की सीरीज में घर में बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद अब पाकिस्तान की टीम मुल्तान टेस्ट मैच में भी इंग्लैंड से काफी पीछे हो चुकी है. इंग्लैंड को अब अंतिम दिन पाकिस्तान को एक पारी से हराने के लिए 115 रन के भीतर छह विकेट चटकाने हैं.