Virat Kohli : विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए लौटे भारत, फैन ने कहा - 'BGT में आग लगानी है', देखें Video

IND vs NZ : भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली अब भारत लौट चुके हैं.

Profile

SportsTak

Virat Kohli

मुंबई एयरपोर्ट पर विराट कोहली

Highlights:

Virat Kohli : विराट कोहली लौटे भारत

Virat Kohli : न्यूजीलैंड के खिलाफ 16 अक्टूबर से होगी टेस्ट सीरीज

Virat Kohli, Video : टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली अब न्यूजीलैंड के खिलाफ 16 अक्टूबर से शुरू होने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले भारत वापस लौट आए हैं. कोहली जब मुंबई एयरपोर्ट से वापस लौटे तो एक फैन ने उनसे स्पेशल डिमांड रखी. जिस पर कोहली ने सहमती जताई और उनका यही वीडियो अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.


विराट कोहली से फैन ने क्या कहा ?

दरअसल, बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज से ठीक पहले विराट कोहली लंदन से सीधे चेन्नई पहुंचे थे. जबकि कानपुर में जब दो टेस्ट मैचों की सीरीज का समापन हुआ तो इसके बाद कोहली फिर से लंदन चले गए थे. लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से कुछ दिन पहले ही वह आपस आ गए हैं. कोहली जब मुंबई एयरपोर्ट से बाहर आए तो एक फैन ने उनसे कहा कि BGT (बॉर्डर-गावस्कर सीरीज) में आग लगानी है. इस पर कोहली ने कहा कि किसमें? फैन ने फिर से कहा कि BGT में. ये बात सुनकर कोहली फिर अपनी कार में बैठकर रवाना हो गए. कोहली और फैन की यही बात सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है.

 

ऑस्ट्रेलिया दौरे का कबसे होगा आगाज ?

वहीं विराट कोहली की बात करें तो बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के दौरान वह शतक नहीं लगा सके और उनका बल्ला खामोश रहा. लेकिन अब वो न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में बड़ी पारी जरूर खेलना चाहेंगे. भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज के बाद टीम इंडिया ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर जाएगी. जहां पर पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज का आगाज 22 नवंबर से होगा, जबकि अंतिम टेस्ट मैच जनवरी माह के पहले सप्ताह में खेला जाएगा.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share