Shakib Al Hasan : शाकिब अल हसन ने भारत से जाने के बाद देश से मांगी माफी, अपनी चुप्‍पी पर बोले- मैं उन लोगों से आंख मिलाना चाहता हूं, जिन्होंने...

भारत के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के दौरान शाकिब अल हसन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया और मीरपुर में साउथ अफ्रीका के सामने अपने करियर का आखिरी टेस्ट खेलने की इच्छा जाहिर की थी.

Profile

Shubham Pandey

शाकिब अल हसन ने टेस्‍ट क्रिकेट को अलविदा कहा

IND vs BAN Shakib Al Hasan Calls Playing India Toughest Assignment

Highlights:

Shakib Al Hasan : शाकिब अल हसन ने देशवासियों से मांगी माफ़ी

Shakib Al Hasan : अपने घर में खेलना चाहते हैं आखिरी टेस्ट

Shakib Al Hasan : बांग्लादेश में हाल ही में कई छात्रों ने मिलकर आंदोलन किया और सत्ता परिवर्तन कर दिया. इस दौरान बांग्लादेश के अनुभवी क्रिकेटर शाकिब अल हसन ने चुप्पी साधे रखी और उन्होंने एक भी बयान नहीं दिया. लेकिन भारत के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के दौरान शाकिब ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया और मीरपुर में साउथ अफ्रीका के सामने अपने करियर का आखिरी टेस्ट खेलने की इच्छा जाहिर की थी. मगर बांग्लादेश सरकार की तरफ से उनको सुरक्षा देने का कोई आश्वासन नहीं मिला तो अब शाकिब ने चुप्पी तोड़ी और देशवासियों से इसके लिए माफ़ी मांगी है. 


शाकिब ने रखी थी स्पेशल डिमांड 


भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर टेस्ट मैच से ठीक पहले शाकिब ने अंतररष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया और उन्होंने कहा कि वह मीरपुर के मैदान में साउथ अफ्रीका के खिलाफ अंतिम टेस्ट मैच अपने देश में खेलना चाहते हैं. जबकि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद वह वनडे क्रिकेट भी छोड़ देंगे. शाकिब के सुरक्षा मांगने वाली बात पर बांग्लादेश के युवा एवं खेल सलाहकार महमूद शोजिब भूईन ने कहा था कि शाकिब को सुरक्षा मांगने से पहले अपना स्पष्टीकरण देना होगा. 


शाकिब अल हसन ने क्या लिखा ?

 

भारत के खिलाफ सीरीज के बाद अमेरिका लौटने वाले शाकिब ने अब देशवासियों से माफ़ी मांगते हुए एक्स हैंडल पर लिखा, 

जिन छात्रों ने आंदोलन के दौरान अपनी जान गंवाई या घायल हुए हैं. मैं उन सभी छात्रों को श्रृद्धांजलि देता हूं. अपने करीबी या फिर प्रियजनों को खोने की भरपाई कोई भी नहीं कर सकता है. अपने बच्चे या भाई की कमी पूरी नहीं की जा सकती है. इस संकट के समय में मेरी खामोशी से आहात हुए लोगों से मैं मागी मांगता हूं. आपकी जगह अगर मैं होता तो मैं भी काफी दुखी होता. 

शकीब अल हसन ने आगे लिखा,

 

आप सभी जानते हैं कि मैं अपना आखिरी टेस्ट मैच अपनी सरजमीं पर खेलना चाहता हूं. मैं उन लोगों के सामने विदाई लेना चाहता हूं, जिन्होंने मुझे इस खेल के लिए प्रेरित किया था. मैं उन लोगों से आंख मिलाना चाहता हूं, जिन्होंने मेरे बढ़िया खेलने पर तालियां बजाई और खराब खेलने पर उनकी आंखे भर आईं. हम सभी मिलकर इस कहानी का समापन करना चाहेंगे, जिसका नायक मैं नहीं बल्कि आप सभी भी हैं. 

शाकिब का करियर 


शाकिब अल हसन की बात करें तो इस समय वह अमेरिकी मूल की पत्नी के साथ अमेरिका में हैं. 37 साल के हो चुके शाकिब अभी तक बांग्लादेश के लिए 129 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 2551 रन और 149 विकेट ले चुके हैं. 247 वनडे मैचों में उनके नाम 7570 रन और 317 विकेट शामिल हैं. जबकि 71 टेस्ट मैचों में शाकिब के नाम 4609 रन और 246 विकेट दर्ज हैं. शाकिब ने साल 2006 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा  था और 18 साल बाद उन्होंने अपने संन्यास का ऐलान कर दिया है. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share