भारतीय महिला टीम के लिए अगले कुछ साल काफी बिजी रहने वाले हैं. भारत को जहां ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की मेजबानी करनी है. वहीं न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज समेत चार देशों का दौरा भी करना है. आईसीसी ने 2025 से 2029 तक के महिला क्रिकेट का फ्यूचर टूर प्रोग्राम (FTP) जारी कर दिया है. जिसके मुताबिक भारतीय महिला टीम घरेलू सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की मेजबानी करेगी. इन दोनों बड़ी टीमों के अलावा भारत इस दौरान बांग्लादेश और जिम्बाब्वे की भी मेजबानी करेगा. जिम्बाब्वे हाल ही में एफटीपी में 11वें सदस्य के रूप में शामिल हुआ है.
ADVERTISEMENT
भारत की महिला टीम इस दौरान न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, आयरलैंड और साउथ अफ्रीका का भी दौरा करेगी. एफटीपी में हर एक सदस्य देश को अपने घरेलू मैदान और दूसरी टीम के घर में चार-चार सीरीज खेलनी हैं. भारतीय टीम इसके अलावा 2026 में विमेंस टी20 वर्ल्ड कप से पहले इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के साथ ट्राई सीरीज खेलेगी. इंग्लैंड विमेंस टी20 विश्व कप की मेजबानी करेगा.
ज्यादा टेस्ट खेलने की मांग
आईसीसी के क्रिकेट महाप्रबंधक वसीम खान ने बयान जारी करके कहा-
सदस्य देशों ने इस एफटीपी में अधिक टेस्ट मैच खेलने की मांग की है. ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, भारत, साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज सभी मल्टी फॉर्मेट सीरीजखेलने के लिए सहमत हैं, जिसमें वनडे और टी20 इंटरनेशनल शामिल हैं. ऑस्ट्रेलिया ऐसी अधिकतम सीरीज खेलेगा. ऑस्ट्रेलिया की टीम इस दौरान इंग्लैंड, भारत और साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो-दो और वेस्टइंडीज के खिलाफ एक सीरीज खेलेगी.
मई 2025 से अप्रैल 2029 तक चलने वाले इस एफटीपी में 400 से अधिक मैच खेले जाएंगे. इसमें वनडे की 44 सीरीज में 132 मैच खेले जाएंगे.
वसीम खान ने कहा-
इस अवधि के दौरान अन्य आईसीसी कार्यक्रमों में 2025 में आईसीसी महिला वर्ल्ड कप (भारत), 2026 में आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप (इंग्लैंड) और 2028 में आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप (मेजबान की घोषणा अभी बाकी है) शामिल है.
ये भी पढ़ें-
- 'दुनिया इंतजार कर रही है, आपने पहले भी ऐसा किया है', विराट कोहली के बर्थडे पर युवराज सिंह का दिल को छूने वाला पोस्ट, Video
- 'मैदान पर रील बनवाने के लिए फुटेज खाने भर से मैच नहीं जीते जाते', IAS ऑफिसर का टीम इंडिया की धज्जियां उड़ाने वाला पोस्ट हुआ वायरल
- विराट कोहली को पिछले टेस्ट में बोल्ड करने वाले स्पिनर पर बैन का खतरा! अंपायर की शिकायत के बाद बॉलिंग एक्शन की जांच कराने का दिया गया आदेश