IL T20 : दुबई में जारी इंटरनेशनल लीग टी20 के छठे मैच में वेस्टइंडीज के धाकड़ ऑलराउंडर जेसन होल्डर ने कहर बरपा दिया. होल्डर ने आंद्रे रसेल की कप्तानी वाली अबू धाबी नाइट राइडर्स के लिए चार ओवर में 23 रन देकर चार विकेट झटके. जिसके आगे शारजाह वॉरियर्स की टीम टिक नहीं सकी और 160 रन के लक्ष्य के आगे 129 रन ही बना सकी. जिससे नाइट राइडर्स ने 30 रन से जीत अपने नाम की.
ADVERTISEMENT
रसेल ने उड़ाए तीन छक्के
अबू धाबी के मैदान में नाइट राइडर्स की टीम पहले बल्लेबाजी करने आई. उसकी शुरुआत सही नहीं रही और 62 रन पर तीन विकेट गिर चुके थे. जो क्लार्क ने 27 गेंद में चार चौके से 32 रन बनाए. इसके अलावा लौरी एवांस ने 31 गेंद में तीन चौके एक छक्के से 39 रन बनाए जबकि कप्तान रसेल ने भी अंत में 12 गेंद में तीन छक्के से 24 रन की नाबाद पारी खेली. जिससे नाइट राइडर्स ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 159 रन बनाए.
नाइट राइडर्स ने दर्ज की पहली जीत
160 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी शारजाह की टीम जेसन होल्डर और डेविड विली के कहर से उबर नहीं सकी. जेसन होल्डर ने जहां चार विकेट झटके तो विली ने तीन शकर किए. जिससे शारजाह के लिए सबसे अधिक 11 गेंद में दो चौके और दो छक्के से 24 रन कप्तान टिम साउदी ही बना सके और उनकी पूरी टीम 19.3 ओवर में 129 रन पर ही ढेर हो गई. इस तरह नाइट राइडर्स ने दूसरे मैच में पहली जीत दर्ज करके अंकतालिका में तीसरे स्थान पर दो अंकों के साथ जगह बना ली है.
ये भी पढ़ें:
'मैं कोच के लिए चाय लेकर आता था और पिच को रोल भी करता था', भारतीय टीम से बाहर चल रहे दिग्गज क्रिकेटर का चौंकाने वाला खुलासा
जसप्रीत बुमराह बेड रेस्ट की फेक न्यूज पर बुरी तरह भड़के, पोस्ट कर कहा- मुझे हंसी आती है जब लोग...
ADVERTISEMENT