टीम इंडिया के लिए बहुत बुरी खबर, जसप्रीत बुमराह को गंभीर चोट, T20 वर्ल्ड कप में खेलना मुश्किल!

भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए बुरी खबर है. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का टी20 वर्ल्ड कप के लिए खेलना मुश्किल लग रहा है. 

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए बुरी खबर है. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का टी20 वर्ल्ड कप के लिए खेलना मुश्किल लग रहा है. वे पीठ में चोट के चलते एशिया कप 2022 से बाहर हो चुके हैं. खबर है कि जसप्रीत बुमराह की चोट काफी गंभीर है. उनकी यह चोट वैसी ही है जैसी 2019 में लगी थी. तब बुमराह को वापसी करने में काफी वक्त लगा था. ऐसे में बीसीसीआई और टीम मैनेजमेंट की चिंताएं बढ़ गई हैं. टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन अक्टूबर से नवंबर के बीच होना है. इसके लिए टीम का ऐलान अगले एक महीने के अंदर होगा.

 

InsideSport ने बीसीसीआई के एक सूत्र के हवाले से लिखा है, हां, यह चिंता की बात है. वह रिहेब में हैं और जो भी बेस्ट मेडिकल सलाह है वो उन्हें दी जा रही है. समस्या यह है कि उसकी पुरानी चोट उभरी है और यही चिंता बढ़ा रही है. हमारे पास वर्ल्ड कप के लिए दो महीने बचे हैं और उन्हें बहुत गलत समय पर यह चोट लगी है. हम उसकी सेहत पर करीबी से नज़र बनाए हुए हैं. वह बेस्ट गेंदबाज है और उसका ध्यान रखना जरूरी है.

 

2019 में भी चोटिल हुए थे बुमराह

जसप्रीत बुमराह को 2019 में वर्ल्ड कप के बाद पीठ में चोट लगी थी. उनकी पीठ के निचले हिस्से में स्ट्रेस फ्रेक्चर था. इसके बाद वे लंबे समय तक टीम से बाहर रहे थे. वापसी के काफी समय बाद भी वे पूरी तरह रंग में नहीं आ पाए थे. बुमराह का अनोखा एक्शन चोट की बड़ी वजह माना जाता है. जिस तरह से वे बॉल डालते हैं उससे उनकी पीठ पर काफी जोर पड़ता है.

 

भारत के लिए मुश्किल यह है कि बुमराह के अलावा हर्षल पटेल भी चोटिल हैं. वे भी एशिया कप का हिस्सा नहीं है. कहा गया था कि वे भी टी20 वर्ल्ड शायद ही खेल पाएं. ऐसे में भारत के लिए बॉलिंग डिपार्टमेंट में वर्ल्ड कप से पहले बड़ी दिक्कत हो गई है. बुमराह और हर्षल दोनों ही डेथ ओवर्स के बॉलर हैं. इनमें से किसी एक के भी नहीं होने से भारतीय टीम की रणनीति पर बुरा असर पड़ेगा.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share