भारत में जहां आईपीएल 2025 सीजन का रोमांच जारी है. वहीं आईपीएल 2025 सीजन के बाद भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है. जिससे पहले इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज जो रूट ने टेस्ट क्रिकेट में एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम किया और सचिन तेंदुलकर को पछाड़ते हुए उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया.
ADVERTISEMENT
जो रूट ने बनाए सिर्फ 34 रन
दरअसल, भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले इंग्लैंड की टीम नाटिंघम के मैदान में ज़िम्बाब्वे के सामने एक मात्र टेस्ट मैच खेल रही है. इस टेस्ट मैच में इंग्लैंड के लिए जैक क्रॉली (124), बेन डकेट (140) और ओली पोप (169 रन खबर लिखे जाने तक) ने शतक जड़े. लेकिन जो रूट ने 34 रन की पारी के साथ ही टेस्ट क्रिकेट में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. वहीं इंग्लैंड ने खबर लिखे जाने तक तीन विकेट पर 498 रन पहली पारी में बना लिए थे.
जो रूट का वर्ल्ड रिकॉर्ड
जो रूट जिम्बाबवे के खिलाफ टेस्ट मैच से पहले टेस्ट क्रिकेट में 13 हजार रन पूरे करने से सिर्फ 28 रन दूर थे. उन्होंने अपनी पारी के दौरान जैसी ही 28वां रन बनाया तो वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 13 हजार रन के मुकाम को पार करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए. इस लिस्ट में उन्होंने सचिन तेंदुलकर और रिकी पोंटिंग जैसे दिग्गजों को भी पीछे छोड़ दिया. जबकि टेस्ट क्रिकेट में 13 हजार रन बनाने वाले वह दुनिया के पांचवें बल्लेबाज बने.
टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 13 हजार रन बनाने वाले बैटर :-
153 - जो रूट
159 - जैक्स कैलिस
160 - राहुल द्रविड़
162 - रिकी पोंटिंग
163 - सचिन तेंदुलकर
टेस्ट क्रिकेट में 13 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज :-
सचिन तेंदुलकर
रिकी पोंटिंग
जैक्स कैलिस
राहुल द्रविड़
जो रूट
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT