काइरन पोलार्ड CPL 2025 final में बूइंग करने वाले फैंस पर बरसे, बोले- अब यह बोरिंग हो गया, मुझे आपके लिए दुख होता है

काइरन पोलार्ड को पिछले कुछ सालों से लगातार दर्शकों की नाराजगी झेलनी पड़ी है और ऐसा कैरेबियन प्रीमियर लीग 2025 में भी हुआ. वे ट्रिनबेगो नाइट राइडर्स की तरफ से खेल रहे थे.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Kieron Pollard (L) of Trinbago Knight Riders

सीपीएल के मैच में फिफ्टी जड़ने के बाद कायरन पोलार्ड

Story Highlights:

काइरन पोलार्ड सीपीएल 2025 में प्लेयर ऑफ दी टूर्नामेंट रहे.

काइरन पोलार्ड की टीम नाइट राइडर्स ने गयाना को हराकर पांचवीं बार सीपीएल खिताब जीता.

काइरन पोलार्ड को कैरेबियन प्रीमियर लीग 2025 के फाइनल के दौरान दर्शकों की बूइंग का सामना करना पड़ा. उनकी टीम ट्रिनबेगो नाइट राइडर्स ने गयाना ऐमजॉन वॉरियर्स को हराकर खिताब जीता. फाइनल मुकाबला प्रोविडेंस मैदान में खेला गया. यहां पर पहले भी काइरन पोलार्ड को दर्शकों की नाराजगी झेलनी पड़ी थी. वेस्ट इंडीज के पूर्व कप्तान ने बूइंग पर कहा कि उनके लिए अब यह सब बोरिंग हो गया.

IND vs WI: श्रेयस अय्यर-सरफराज खान को वेस्ट इंडीज टेस्ट सीरीज में नहीं मिलेगा मौका! सामने आया टीम इंडिया का गणित

 

पोलार्ड ने सीपीएल जीतने के बाद कहा, 'एक चीज मैं कहना चाहूंगा. कैरेबियन में तीन देश हैं जहां हम खेले हैं और बूइंग अब बोरिंग हो गया है. हम वेस्ट इंडीज में अभी भी हंसी के पात्र हैं. आपके पास ऐसा खिलाड़ी है जिसने काफी समय तक पूरे कैरेबियन का प्रतिनिधित्व किया, उन्हें क्रिकेट के नक्शे पर रखा. फिर भी आप उसकी तारीफ नहीं करते. मैं शिकायत नहीं कर रहा बस मुझे उनके लिए दुख महसूस होता है.'

उन्होंने आगे कहा, 'काइरन पोलार्ड क्रिकेट खेलता है और मुझे वही आता है. मुझे मौका मिला, भगवान ने टैलेंट दिया, मैंने अपने परिवार और देश का प्रतिनिधित्व किया. मैं चीजों का राजनीतिकरण नहीं करता. मैं खेलता हूं क्योंकि मुझे इससे प्यार है. इसका मतलब है कि पांच बार विजेता बन गए. 38 साल की उम्र में कैरेबियन में खेल रहा हूं लेकिन हम अभी भी क्रिकेट जगत में हंसी के पात्र हैं.'

काइरन पोलार्ड की कब से हो रही बूइंग

 

पोलार्ड को काफी समय से सीपीएल के दौरान कुछ कैरेबियन देशों में बूइंग झेलनी पड़ती है. सीपीएल 2024 के दौरान सेंट लुसिया में डेरेन सैमी स्टेडियम में उनके साथ ऐसा हुआ था. समझा जाता है कि 2019 से उन्हें दर्शकों की नाराजगी झेलनी पड़ रही है. हालांकि अभी तक यह साफ नहीं है कि ऐसा क्यों है.

पोलार्ड ने जीता 18वां टी20 खिताब

 

पोलार्ड ने टी20 क्रिकेट में अपना 18वां खिताब जीता. इसके जरिए उन्होंने अच्छे दोस्त और नाइट राइ़डर्स के वर्तमान कोच ड्वेन ब्रावो (17) को पछाड़ दिया. वह सीपीएल 2025 में प्लेयर ऑफ दी टूर्नामेंट रहे. उन्होंने 11 पारियों में 50 से ऊपर की औसत और 175 के करीब की स्ट्राइक रेट से 383 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने कुल 36 छक्के लगाए.

4 साल से टीम इंडिया से बाहर चल रहा भारतीय स्पिनर अब इंग्लैंड में खेलेगा, इस टीम से मिलाया हाथ

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share