केएल राहुल को किए वादे से पलटी बीसीसीआई, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए उठाया ये कड़ा कदम, सामने आई बड़ी अपडेट

बीसीसीआई ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए केएल राहुल को चैंपियंस ट्रॉफी तक रेस्ट देने का फैसला किया था. लेकिन अब बीसीसीआई अपनी इसी बात पलटती नजर आ रही है.

Profile

Shubham Pandey

अपडेट:

KL Rahul in frame

केएल राहुल

Story Highlights:

केएल राहुल पर बड़ी अपडेट

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में नहीं मिलेगा आराम

बीसीसीआई ने बदला फैसला

ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के सभी मुकाबले खेलने वाले टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज केएल राहुल को पहले बीसीसीआई ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए चैंपियंस ट्रॉफी तक रेस्ट देने का फैसला किया था. लेकिन अब बीसीसीआई अपनी इसी बात पलटती नजर आ रही है और वह इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए राहुल को वनडे टीम इंडिया में शामिल करना चाहती है. जिसके लिए बीसीसीआई ने राहुल से बात भी की है. 

राहुल के लिए बीसीसीआई ने पलटा फैसला 


टाइम्स ऑफ़ इंडिया से बीसीसीआई के एक सूत्र ने बातचीत में केएल राहुल को लेकर कहा, 

चयनकर्ताओं ने पहले टीम इंडिया के लिए मध्यक्रम में खेलने वाले धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को रेस्ट देने का फैसला किया था. लेकिन इस फैसले पर फिर से विचार किया गया और बीसीसीआई ने अब उनसे दोबारा खेलने के लिए कहा है. जिससे चैंपियंस ट्रॉफी से पहले राहुल के मैच प्रैक्टिस मिलने से मदद मिलेगी. 

राहुल ने अक्टूबर में खेला था पिछला वनडे 


इंग्लैंड के खिलाफ घर में पांच मैचों की टी20 सीरीज का आगाज जहां 22 जनवरी से होना है. वहीं इसके बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है. केएल राहुल जहां टी20 टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. वहीं वनडे टीम इंडिया में विकेटकीपर बल्लेबाज के तौरपर पहली पसंद बने हुए हैं. राहुल ने भारत के लिए पिछला वनडे मैच श्रीलंका दौरे पर साल 2024 के अगस्त माह में खेला था. इसके बाद राहुल अगर इंग्लैंड के खिलाफ वापसी करते हैं तो पांच महीने बाद वनडे क्रिकेट खेलते नजर आएंगे. इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के बाद टीम इंडिया 20 फरवरी को दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी. 

ये भी पढ़ें :- 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share