केएल राहुल ने गेंदबाज के सिर के ऊपर से लगाया तगड़ा शॉट, IND vs BAN सीरीज से चुने जाने की उम्मीद में मैदान पर खूब बहाया पसीना, Video

केएल राहुल ने भारत-बांग्‍लादेश सीरीज के लिए टीम में चुने जाने की उम्‍मीद में प्रैक्टिस शुरू कर दी है  

Profile

किरण सिंह

PUBLISHED:

केएल राहुल ने इस साल इंग्‍लैंड के खिलाफ पिछला टेस्‍ट मैच खेला था

केएल राहुल ने इस साल इंग्‍लैंड के खिलाफ पिछला टेस्‍ट मैच खेला था

Story Highlights:

केएल राहुल ने टीम में वापसी के लिए कसी कमर

राहुल का सेलेक्‍शन काफी चैलेंजिंग

टीम इंडिया अगले महीने बांग्‍लादेश के खिलाफ दो टेस्‍ट और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी. इसी के साथ भारत का बिजी शेड्यूल भी शुरू हो जाएगा. अगले महीने अधिकांश भारतीय खिलाड़ी घरेलू सीज़न की शुरुआत में दलीप ट्रॉफी में नजर आएंगे. रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, आर अश्विन जैसे खिलाड़ियों को प्रतियोगिता से आराम दिया गया, जबकि अन्य खिलाड़ी रेड बॉल क्रिकेट खेलते नजर आएंगे, जिसमें केएल राहुल भी शामिल हैं, जिन्होंने आईपीएल 2024 के बाद से सिर्फ दो मैच खेले हैं. 

 

केएल राहुल ने बांग्‍लादेश के खिलाफ सीरीज में चुने जाने की उम्‍मीद में पसीना बहाना शुरू कर दिया है. सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो नेट्स में बैटिंग प्रैक्टिस करते हुए नजर आए. इसमें राहुल ने गेंदबाज के सिर के ऊपर से एक शानदार स्ट्रेट ड्राइव भी खेली.

 

जायसवाल और गिल से चुनौती

 

राहुल सभी फॉर्मेट में भारतीय टीम का हिस्सा रहे हैं, लेकिन अब टेस्ट में वापसी के लिए उन्हें कड़ी टक्‍कर मिल रही है. यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने घरेलू मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज में शानदार प्रदर्शन के बाद ओपनिंग और नंबर तीन का स्‍थान हासिल किया है. इतना ही नहीं ऋषभ पंत की वापसी के साथ ही राहुल का सेलेक्‍शन और भी चैलेजिंग हो गया है.

 

 

राहुल की तुलना में घरेलू  मैदान पर पंता का रिकॉर्ड शानदार है. पंत ने घरेलू मैदान पर खेले 8 टेस्‍ट में 63.9 की औसत से 639 रन बनाए. जबकि राहुल ने 17 मैचों में 41.24 की औसत से 1031 रन बनाए. भारत और बांग्‍लादेश के बीच दो टेस्‍ट मैचों की सीरीज चेन्‍नई और कानपुर में खेली जाएगी. इसके बाद ग्‍वालियर, दिल्‍ली और हैदराबाद में तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी.  राहुल ने भारत के लिए पिछला टेस्‍ट हैदराबाद में इसी साल जनवरी में इंग्‍लैंड के खिलाफ खेला था. पांच मैचों की सीरीज में राहुल पहला टेस्‍ट ही खेल पाए थे. 

 

ये भी पढ़ें

'मेरे अंगूठा टूट गया, पेनकिलर लिए और फिर 117 रन बनाए ', शिखर धवन ने बताई अपने करियर की सबसे शानदार पारी

Shikhar Dhawan Retirement: शिखर धवन संन्‍यास के बाद अब करने वाले हैं बड़ा धमाका! बोले- मैं अच्‍छी कमाई कर रहा हूं, मगर...

Shikhar Dhawan Retirement: शिखर धवन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्‍यास, जानिए इमोशनल होकर क्‍या कुछ कह दिया

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share