Marcus Stoinis: लखनऊ सुपर जायंट्स के ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस को आईपीएल 2024 के बीच तगड़ा झटका लगा है. स्टोइनिस को झटका उनके देश के बोर्ड ने दिया है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने स्टोइनिस को सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से बाहर कर दिया है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने 2024-2025 के लिए ऑस्ट्रेलिया मैंस टीम के एनुअल रिटेनरशिप का ऐलान किया. चार नए प्लेयर्स को कॉन्ट्रेक्ट दिया है, मगर अनुभवी ऑलराउंडर स्टोइनिस 23 प्लेयर्स की इस लिस्ट में जगह नहीं बना पाए. इसी साल ऑस्ट्रेलिया के लिए तीन मैच खेलने वाले जेवियर बार्टलेट, नाथन एलिस, मैट शॉर्ट और एरॉन हार्डी को पहली बार कॉन्ट्रेक्ट मिला है.
ADVERTISEMENT
स्टोइनिस के अलावा डेविड वॉर्नर समेत पांच प्लेयर्स को रिटेन नहीं किया गया है. नेशनल सेलेक्शन के चेयरमैन जॉर्ज बैली ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अपने बयान में कहा कि मैट, एरॉन और बार्टलेट ने अपने इंटरनेशनल करियर के शुरुआती चरण में शानदार प्रदर्शन किया है. बार्टलेट ने वेस्टइंडीज के खिलाफ व्हाइट बॉल सीरीज में डेब्यू किया था, जो वनडे में प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे थे. वहीं एरॉन हार्डी को व्हाइट बॉल में मिडिल ऑर्डर में स्टोइनिस के रिप्लेसमेंट के रूप में देखा जा रहा है. पैनल को लगता है कि वो ऑस्ट्रेलिया के मजबूत भविष्य हैं और वो कॉन्ट्रेक्ट के हकदार हैं.
वॉर्नर करियर के आखिरी पड़ाव पर
स्टोइनिस की बात करें तो वो न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज नहीं खेले थे, मगर वो ऑस्ट्रेलिया के टी20 वर्ल्ड कप प्लान का हिस्सा है. वॉर्नर की बात करें तो वो पहले ही दो फॉर्मेट से रिटायरमेंट ले चुके हैं और टी20 वर्ल्ड कप के बाद इस फॉर्मेट को भी वो अलविदा कह सकते हैं. ऐसे में उनके कॉन्ट्रेक्ट से बाहर होने की संभावना पहले से ही थी.
सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट प्लेयर्स लिस्ट: सीन एबॉट, जेवियर बार्टलेट, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, एरॉन हार्डी, जॉश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जॉश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लायन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, लांस मॉरिस, टॉड मर्फी, झाय रिचर्डसन, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क और एडम जम्पा
ये भी पढे़ं;
ADVERTISEMENT