हार्दिक और रोहित शर्मा के रिश्ते को लेकर मुंबई इंडियंस के पूर्व कोच का खुलासा, कहा - पंड्या के लिए बोलना नहीं चाहता लेकिन...

आईपीएल के बीते 2024 सीजन मुंबई इंडियंस के मैनेजमेंट ने बड़ा फैसला लेते हुए हार्दिक पंड्या को कप्तान बनाया और मार्क बाउचर ने बड़ा बयान दिया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Hardik Pandya, Mark Boucher

हार्दिक पंड्या और मार्क बाउचर

Highlights:

आईपीएल 2025 सीजन का 22 मार्च से आगाज

हार्दिक पंड्या पर मुंबई के कोच का बड़ा बयान

आईपीएल के बीते 2024 सीजन मुंबई इंडियंस के मैनेजमेंट ने बड़ा फैसला किया और रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पंड्या को नया कप्तान चुना था. लेकिन हार्दिक पंड्या का कप्तान बनना मुंबई के फैंस को रास नहीं आया और जब भी वह मैदान में टॉस के लिए आए तो फैंस ने उनको बू किया. इस तरह हार्दिक पंड्या को पूरे सीजन बू किया गया तो अब मुंबई इंडियंस के लिए बीते दो सीजन कोचिंग करने वाले मार्क बाउचर ने बड़ा बयान दिया. 


मार्क बाउचर ने क्या कहा ?


मुंबई इंडियंस के पूर्व कोच मार्क बाउचर ने हार्दिक पंड्या और रोहित शर्मा के रिश्ते सहित तमाम मुद्दों पर खुलासा करते हुए कहा, 

मैं हार्दिक पंड्या के लिए कुछ बोलना नहीं चाहता हूं और वो खुद ही अपने लिए बोल सकते हैं. एक कोच होने के नाते मैं बस इतना कह सकता हूं कि ये हार्दिक के लिए काफी मुश्किल रहने वाला है. घरेलू फैंस जब आपका हर तरफ मजाक उड़ा रहे हो तो उसका सामना करना कभी आसान नहीं होता है. सिर्फ घरेलू फैंस ही नहीं बल्कि पूरा भारत उसका मजाक बना रहा था. हालांकि वो इसके हकदार नहीं थे और फैंस की अपनी राय हो सकती है. 


वहीं मार्क बाउचर ने आगे हार्दिक और रोहित शर्मा को लेकर कहा, 

आईपीएल 2024 समाप्त हो चुका है और उसके बाद भारत के पास चीजों को संभालने का वक्त था. हार्दिक ने जरूर रोहित शर्मा से बात की होगी और कई मुद्दों को सुलझा लिया होगा. मैं बहुत खुश हूं और किसी भी क्रिकेटर को ऐसे दौर से गुजरते हुए देखना अच्छा नहीं हो सकता है. 

बता दें कि मार्क बाउचर जब मुंबई के कोच थे तो उनके सामने ही हार्दिक पंड्या को कप्तान बनाया गया. लेकिन पिछले सीजन हार्दिक की कप्तानी में मुंबई की टीम कुछ ख़ास नहीं कर सकी और 14 में से सिर्फ 4 जीत ही दर्ज कर सकी जबकि उसे 10 में हार का सामान करना पड़ा.

ये भी पढ़ें :- 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share