ऑस्ट्रेलिया के स्टार बैटर मार्नस लाबुशेन ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 फाइनल से जुड़ी अपनी एक खास चीज को हमेशा के लिए रिटायर कर दिया है. लाबुशेन ने अपना बल्ला रिटायर कर दिया है. 30 साल के इस बल्लेबाज ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में फाइनल मुकाबला खेला था और 110 गेंदों पर टीम के लिए 58 रन बनाए थे. इस स्टार बल्लेबाज ने ट्रेविस हेड के साथ मिलकर 215 गेंदों पर 192 रन की साझेदारी की थी. इसी का नतीजा ये था कि उनकी टीम चैंपियन बनी थी.
ADVERTISEMENT
हेड ने किया अपना बल्ला रिटायर
पैट कमिंस की टीम ने 6 विकेट से जीत हासिल की थी और भारत को हराकर टीम ने छठा वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम किया था. ऐसे में पैट कमिंस ने एक सोशल मीडिया पर अपने बल्ले का फोटो शेयर किया है. इस फोटो में साफ दिख रहा है कि उनका बल्ला पूरी तरह टूट चुका है. इंस्टाग्राम पर लाबुशेन ने कैप्शन में लिखा कि, वर्ल्ड कप फाइनल बैट को रिटायर करने का समय आ चुका है.
बता दें कि वनडे वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में लाबुशेन को टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली से काफी चैलेंज मिला था. विराट ने उन्हें कई बार ट्रोल भी किया था. 30 साल के बल्लेबाज पर जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी ने जमकर हमला बोला था और उन्हें सेट नहीं होने दिया था.
लेकिन इस चैलेंज के बावजूद लाबुशेन क्रीज पर डटे रहे और ट्रेविस हेड के साथ मिलकर उन्होंने भारतीय गेंदबाजों पर हमला बोला. हेड ने मैच जिताऊ पारी खेली थी. इस बल्लेबाज ने 120 गेंदों पर 137 रन ठोके थे. इसमें उन्होंने 15 चौके और 4 छक्के लगाए थे. इस तरह ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 43 ओवरों में 241 रन ठोके थे.
वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान लाबुशेन ने 10 पारी में 362 रन ठोके थे. इस दौरान उनकी औसत 40.22 और स्ट्राइक रेट 70.70 की थी. लाबुशेन ने 3 अर्धशतक लगाए थे. उनका सबसे बड़ा स्कोर इंग्लैंड के खिलाफ आया था जब उन्होंने 83 गेंद पर 71 रन बनाए थे. बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान पैट कमिंस ने फाइनल से पहले कहा था कि वो अहमदाबाद में जीत दर्ज कर सभी भारतीय फैंस को शांत करवाना चाहते हैं. ऐसे में वो ऐसा करने में कामयाब हुए थे.
ये भी पढ़ें:
Duleep Trophy: रोहित शर्मा- विराट कोहली दलीप ट्रॉफी में हिस्सा लेंगे या नहीं, पूरी सच्चाई अब आई बाहर
ADVERTISEMENT