ऋषभ पंत ने कार एक्सीडेंट के बाद आईपीएल 2024 के जरिए क्रिकेट की पिच पर वापसी की थी. जिसके बाद उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी मौका मिला. ऋषभ पंत ने इस मौके का फायदा भी उठाया. अब उनकी नजर लंबे फॉर्मेट में भी कमबैक करने पर टिकी है. लेकिन ऐसा लगता है कि लंबे फॉर्मेट में उनकी वापसी की राह आसान नहीं होने वाली. भारतीय टीम श्रीलंका दौरे के बाद अब अपने घर पर बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने वाली है. अब टेस्ट में कमबैक से पहले उन्हें डोमेस्टिक क्रिकेट में भी अपना दमखम दिखाना होगा. लेकिन इस दौरान उन्हें तीन और भारतीय खिलाड़ियों से कड़ी टक्कर मिलने वाली है.
पंत की राह कितनी मुश्किल?
ऋषभ पंत की टी20 क्रिकेट में वापसी के बाद अब टेस्ट में कमबैक की चर्चा भी रफ्तार पकड़ने लगी है. टीम इंडिया के चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर पहले ही यह बात बता चुके हैं कि पंत को टेस्ट क्रिकेट में लाने की तैयारी के तहत ही वनडे टीम में रखा गया था. लेकिन इस बीच विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल, इशान किशन और केएल राहुल उनके लिए बड़ी चिंता का कारण बन सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इन तीन खिलाड़ियों को भी दलीप ट्रॉफी के लिए चुना जाएगा. जहां पर इनके पास भारतीय टीम के लिए अपनी दावेदारी ठोकने के मौका होगा. पंत ने अपना आखिरी टेस्ट दिसबंर 2022 में खेला था, जिसके बाद साल के अंत में उनका कार एक्सीडेंट हो गया था.
ये भी पढ़ें
गंभीर के फरमान पर विराट कोहली 12 और रोहित शर्मा 9 साल बाद खेलेंगे घरेलू क्रिकेट! इस टूर्नामेंट में लेंगे हिस्सा, जानिए डिटेल्स
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जाने के लिए क्या है पाकिस्तान का प्लान? खुद कप्तान ने किया इसका खुलासा