Duleep Trophy: रोहित शर्मा- विराट कोहली दलीप ट्रॉफी में हिस्सा लेंगे या नहीं, पूरी सच्चाई अब आई बाहर

Duleep Trophy: रोहित शर्मा- विराट कोहली दलीप ट्रॉफी में हिस्सा लेंगे या नहीं, पूरी सच्चाई अब आई बाहर
मैच के दौरान रोहित शर्मा और विराट कोहली

Story Highlights:

Duleep Trophy: रोहित शर्मा और विराट कोहली शायद दलीप ट्रॉफी में हिस्सा न लेंDuleep Trophy: अंतिम फैसला इन दो बल्लेबाजों को ही करना है

टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और स्पिनर आर अश्विन दलीप ट्रॉफी के पहले राउंड में खेल सकते हैं. बीसीसीआई ने इस बीच फैसला किया है कि वो ओपनिंग मैच को अनंतपुर से बेंगलुरु में शिफ्ट करेगी. दलीप ट्रॉफी के पहले राउंड के मुकाबले अनंतपुर में होने थे. ये जगह आंध्र प्रदेश में है और मैचों की शुरुआत 5 सितंबर से होनी थी. लेकिन अब इन मैचों को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शिफ्ट कर दिया गया है.

रोहित- विराट ही लेंगे आखिरी फैसला

 

बता दें कि अनंतपुर बेंगुलरु से 230 किमी दूर है. ऐसे में ये शहर फ्लाइट से कनेक्टेड नहीं है. बीसीसीआई के एक सूत्र ने पीटीआई से कहा कि टॉप खिलाड़ियों को ज्यादा दिक्कत न हो इसलिए बोर्ड ने ये फैसला लिया है. बोर्ड यहां खिलाड़ियों को बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली रेड बॉल सीरीज से पहले ज्यादा थकाना नहीं चाहती है.

वहीं रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, केएल राहुल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, कुलदीप यादव पूरी तरह से ये टूर्नामेंट खेल सकते हैं. हालांकि बुमराह और अश्विन शायद ही इस टूर्नामेंट में हिस्सा लें. दोनों ही गेंदबाज बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज से ठीक पहले टीम के साथ जुड़ सकते हैं.

 

क्या पंत की होगी रेड बॉल में वापसी?


बता दें कि सेलेक्टर्स यहां ऋषभ पंत को भी दलीप ट्रॉफी खिला सकते हैं. साल 2022 में हुए एक्सीडेंट के बाद पंत के लिए ये पहला मौका होगा जब वो रेड बॉल फॉर्मेट में हिस्सा लेंगे. पंत ने जब से वापसी की है तब से उन्होंने व्हाइट बॉल फॉर्मेट ही खेला है. पंत टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी टीम इंडिया का हिस्सा थे. वहीं टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी दलीप ट्रॉफी से बाहर रहेंगे. शमी फिलहाल चोट से रिकवरी कर रहे हैं.

 

ये भी पढ़ें

बड़ी खबर: जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया की इस सीरीज से रहेंगे बाहर! दलीप ट्रॉफी में नहीं खेलेंगे, सामने आया यह कारण

गंभीर के फरमान पर विराट कोहली 12 और रोहित शर्मा 9 साल बाद खेलेंगे घरेलू क्रिकेट! इस टूर्नामेंट में लेंगे हिस्सा, जानिए डिटेल्स
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जाने के लिए क्या है पाकिस्तान का प्लान? खुद कप्तान ने किया इसका खुलासा