10 चौके-6 छक्‍के, IPL 2025 मेगा ऑक्‍शन में अनसोल्‍ड रहे बल्‍लेबाज ने तूफानी शतक ठोक MI को दिलाई धमाकेदार जीत, ILT20 इतिहास की खेली तीसरी सबसे बड़ी पारी

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्‍शन में अनसोल्‍ड रहे बल्‍लेबाज ने इंटरनेशनल लीग T20 (ILT20) में कोहराम मचा दिया है.

Profile

किरण सिंह

SportsTak-Hindi

शतक का जश्‍न मनाते टॉम बैंटन

Highlights:

MI अमीरात की शारजाह वॉरियर्स पर 9 विकेट से जीत.

टॉम बैंटन ने ठोका तूफानी शतक.

अबू धाबी नाइट राइडर्स भी 37 रन से जीता.

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्‍शन में अनसोल्‍ड रहे बल्‍लेबाज ने इंटरनेशनल लीग T20 (ILT20) में कोहराम मचा दिया है. 55 गेंदों में नॉटआउट 102 रन की पारी खेलकर अपनी टीम MI अमीरात को शारजाह वॉरियर्स के खिलाफ नौ विकेट से धमाकेदार जीत दिला दी. MI के टॉम बैंटन ने अपनी तूफानी पारी में 10 चौके और छह छक्‍के लगाए. वो इस लीग के इतिहास में तीसरी सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्‍लेबाज बन गए हैं.

इस लीग के इतिहास में सबसे बड़ी पारी का रिकॉर्ड एलेक्‍स हेल्‍स के नाम हैं. उन्‍होंने 2023 में अबू धाबी नाइट राइडर्स के खिलाफ 110 रन बनाए थे. दूसरे नंबर पर टॉम कूल्‍हर कैडमोर हैं, जिन्‍होंने 2023 में दुबई कैपिटल्‍स के खिलाफ नॉटआउट 106 रन की पारी खेली थी. टॉम बैंटन इस लीग में शतक लगाने वाले MI अमीरात के पहले बल्‍लेबाज भी बन गए हैं. वो प्‍लेयर ऑफ द मैच रहे. उन्‍होंने मैच में दो कैच भी लिए. 

बैंटन और परेरा के बीच बड़ी पार्टनरशिप

पहले बैटिंग करते हुए शारजाह ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 176 रन बनाए. ओपनर जॉनसन चार्ल्‍स ने 42 गेंदों में 59 रन बनए. उनके अलावा अविष्‍का फर्नांडो ने 17 गेंदों में 39 रन जड़े. MI के फजलक फारूकी ने  24 रन पर चार विकेट लिए. 177 रन के टार्गेट के जवाब में उतरी MI अमीरात ने बैंटन के शतक और ओपनर कुसल परेरा की नॉटआउट फिफ्टी की बदौलत 17.4 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर ही जीत हासिल कर ली. परेरा ने 42 गेंदों में छह चौके और एक छक्‍के की मदद से 56 रन बनाए. वहीं बैंटन ने 54 गेंदों में छक्‍के के साथ अपना शतक पूरा किया. ओपनर मोहम्‍मद वसीम ने 9 गेंदों में 12 रन बनाए. 

नाइट राइडर्स भी जीता

दिन के दूसरे मैच में अबू धाबी नाइट राइडर्स ने गल्‍फ जायंट्स को 37 रन से हरा दिया. पहले बैटिंग करते हुए नाइट राइडर्स ने भी 9 विकेट पर 176 रन बनाए. माइकल पेपर ने 35 गेंदों में 57 रन बनाए. गल्‍फ के अयान अफजल खान ने 16 रन पर चार विकेट लिए, मगर उनकी कोशिश पर गल्‍फ के बल्‍लेबाजों ने पानी फेर दिया. 177 रन के जवाब में गल्‍फ की टीम  20 ओवर में 8 विकेट पर 139 रन ही बना पाई. गल्‍फ के लिए सबसे ज्‍यादा 24 रन इब्राहिम जादरान और गेरहार्ड इरास्मस ने बनाए. 

ये भी पढ़ें

IND vs ENG: मोहम्‍मद शमी का T20 से पहले दो घंटे का ' टेस्‍ट', 14 महीने बाद टीम इंडिया से जुड़ने के बाद भारतीय तेज गेंदबाज को लेकर आई ताजा अपडेट

BCCI की एक गाइडलाइन खिलाड़ियों पर हो गई लागू, स्टेडियम के लिए अलग-अलग गाड़ियां मिलना बंद, कोलकाता T20I से पहले दिखा असर

EXCLUSIVE: चैंपियंस ट्रॉफी में IND vs PAK मैच की पिच पर बड़ी अपडेट, दुबई के क्यूरेटर ने बताया कैसे तैयार होगा विकेट और किसे मिलेगी मदद

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share