Mohammed Shami : ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर होने की रिपोर्ट पर भड़के तेज गेंदबाज शमी, कहा - ऐसी झूठी अफवाहों से...

भारत के धाकड़ तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को लेकर मीडिया में रिपोर्ट छपी कि उनके घूटने में फिर से सूजन आ गई है और वह भारत के आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर हो सकते हैं.

Profile

SportsTak

टीम इंडिया के एक मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में शमी

Mohammed Shami

Highlights:

Mohammed Shami : शमी ने खुद की वापसी पर दी अपडेट

Mohammed Shami : शमी ने मीडिया रिपोर्ट्स को बताया गलत

Mohammed Shami : बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में धमाकेदार जीत के बाद अब रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टेस्ट टीम इंडिया घर में न्यूजीलैंड का सामना करने उतरेगी. जिससे पहले भारत के धाकड़ तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को लेकर मीडिया में रिपोर्ट छपी कि उनके घूटने में फिर से सूजन आ गई है और वह भारत के आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर हो सकते हैं. ये रिपोर्ट जब सोशल मीडिया में आग की तरह फैली तो शमी ने खुद इसकी सचाई बताई और एक्स हैंडल पर जानकारी दी. 

शमी को लेकर क्या थी रिपोर्ट ?


मोहम्मद शमी को लेकर टाइम्स ऑफ़ इंडिया ने लिखा था कि बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया कि शमी एनसीए में बेहतरीन लय में गेंदबाजी करने लगे थे. लेकिन अचानक उनके घुटने में सूजन आ गई और मेडिकल टीम अब उनकी जांच कर रही है. इससे ठीक होने में शमी को काफी समय लगेगा. जिससे वह भारत के आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर हो सकते हैं. इस रिपोर्ट ने सनसनी फैलाई तो शमी को अब खुद से सफाई देनी पड़ी. 

34 साल के शमी ने एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए बताया कि 

इस तरह की अफवाहें क्यों फैलाई जा रही हैं. मैं रिकवरी के लिए काफी मेहनत कर रहा हूं और न तो बीसीसीआई और न ही मैंने इस बात का जिक्र किया है कि मैं बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज से बाहर हो गया हूं. मैं लोगों से बस अनुरोध करना चाहता हूं कि वह इस तरह की गैर आधिकारिक सोर्स वाली खबरों पर ध्यान न दे. कृपया ऐसी झूठी खबरे मेरे बयान के बिना न फैलाएं.

 

2023 से बाहर चल रहे हैं शमी 


शमी की बात करें तो साल 2023 वनडे वर्ल्ड कप के बाद से वह टीम इंडिया में वापसी नहीं कर सके हैं. शमी ने इस साल एकिलीस टेंडन की सर्जरी करवाई थी और इसके बाद से वह एनसीए में रिहैब प्रोग्राम से गुजर रहे हैं. माना जा रहा है कि अगर सबकुछ सही रहा तो शमी 11 अक्टूबर से शुरू होने वाली रणजी ट्रॉफी में बंगाल की टीम से खेलकर खुद की फिटनेस साबित करेंगे और उसके बाद ही टेस्ट टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं. हालांकि शमी की वापसी कब होगी इसकी जानकारी बीसीसीआई ही आने वाले समय में आधिकारिक रूप से देगी. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share