बाबर आजम के इस्तीफ़ा देने पर भड़का पूर्व क्रिकेटर, कहा- शर्म आनी चाहिए, पाकिस्तान में गुटबाजी...

बाबर के अचानक इस्तीफ़ा देने के बाद पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर सिकंदर बख्त भड़के उठे और उन्होंने बाबर को जमकर सूना डाला.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Babar Azam

बाबर आजम

Story Highlights:

Babar Azam : बाबर आजम ने दिया इस्तीफ़ा

Babar Azam : बाबर अजम पर भड़का पूर्व खिलाड़ी

Babar Azam : बाबर आजम ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लचर प्रदर्शन के करीब साढ़े तीन महीने बाद फिर से कप्तानी से इस्तीफ़ा दे दिया है. अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड जल्द ही लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट के लिए नए कप्तान के नाम का ऐलान करेगा. जिसके लिए मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ मोहम्मद रिजवान का नाम सबसे आगे चल रहा है. ऐसे में बाबर के अचानक इस्तीफ़ा देने के बाद पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर सिकंदर बख्त भड़के उठे और उन्होंने बाबर को जमकर सूना डाला. 


बाबर को शर्म आनी चाहिए
 


सिकंदर बख्त ने पाकिस्तानी मीडिया से बातचीत में कहा, 

देखिये उनकी कप्तानी में हमारा आखिरी मैच 16 जून को था. इसके बाद से करीब साढ़े तीन महीने बीत चुके हैं. अब जाकर बाबर आजम को शर्म आई कि मेरा प्रदर्शन इतना अच्छा नहीं है तो मुझे कप्तानी से इस्तीफ़ा दे देना चाहिए. 16 जून को ही हमारा वर्ल्ड कप खत्म हो चुका था क्योंकि हमने आगे के लिए क्वालीफाई नहीं किया था. उसी समय बाबर को कप्तानी से इस्तीफ़ा दे देना चाहिए. पूरा नेशन उस समय चाहता था कि वह कप्तानी छोड़ दे लेकिन वह डटे रहे क्योंकि उनका तरीका जो किंग वाला है. हमारे यहां तो तरीके से हटाया जाता है या तो फोन कॉल आता है या फिर डाला भेजा जाता है. इनको कहा गया होगा कि आप इस्तीफ़ा सौंप दे. 

 

पाकिस्तान में गुटबाजी 

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर सिकंदर ने आगे कहा, 

हमारी टीम में तीन कैप्टन हैं और तीनों के अपने ग्रुप हैं. एक बाबर है, दूसरा रिजवान है, वे कैप्टन बनना चाहते हैं. शाहीन फिर से कैप्टन बनना चाहते हैं, और शान मसूद भी हैं.

 

बाबर ने कप्तानी से दूसरी बार दिया इस्तीफ़ा 


बाबर आजम की बात करें तो आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में उनकी कप्तानी के दौरान पाकिस्तान का लचर प्रदर्शन रहा था. जिसके बाद बाबर ने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था. लेकिन टी20 वर्ल्ड कप 2024 से ठीक पहले बाबर आजम को फिर से कप्तान बनाया गया और उन्होंने अब दोबारा इस्तीफ़ा दे दिया है. पाकिस्तान टीम अब शान मसूद की कप्तानी में सबसे पहले इंग्लैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज घर में खेलेगी. जिसकी शुरुआत सात अक्टूबर से होगी.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share