NZ vs WI, 2ND DAY Stumps : वेस्टइंडीज की टीम इन दिनों न्यूजीलैंड दौरे पर है और पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन ही बैकफुट पर आ चुकी है. क्राइस्टचर्च में खेले जा रहे इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 231 रन बनाए. इसके जवाब में तेज गेंदबाज जैकब डफी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पांच विकेट झटके और मैट हेनरी ने भी तीन विकेट अपने नाम किए. जिसके चलते वेस्टइंडीज की टीम 167 रन पर ढेर हो गई. दूसरी पारी में न्यूजीलैंड ने दूसरे दिन के स्टंप्स तक बिना विकेट गंवाए 32 रन बना लिए थे.
ADVERTISEMENT
न्यूजीलैंड की पहली पारी कितने पर सिमटी ?
पहले दिन के स्टंप्स तक न्यूजीलैंड ने नौ विकेट पर 231 रन बनाए थे और दूसरे दिन उनकी पहली पारी में कोई और रन नहीं जुड़ सका. वेस्टइंडीज के लिए केमार रोच, जेडन सील्स, ओजे शील्ड्स और जस्टिन ग्रीवस ने दो-दो विकेट लिए.
वेस्टइंडीज के लिए कौन टिका ?
वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी बेहद खराब रही. 106 रन तक उनके पांच बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे. डफी ने मिडिल ऑर्डर और लोअर ऑर्डर दोनों को खत्म करने में देर नहीं लगाई. वेस्टइंडीज की टीम 75.4 ओवर में सिर्फ 167 रन ही बना सकी. उनके लिए सबसे ज्यादा 56 रन शे हॉप और 52 रन तेगनारायण चंद्रपॉल ने बनाए. न्यूजीलैंड की ओर से डफी ने पांच विकेट और हेनरी ने तीन विकेट झटके.
न्यूजीलैंड की स्थिति मजबूत
पहली पारी के आधार पर न्यूजीलैंड ने 64 रन की लीड हासिल कर ली थी. दूसरी पारी में टीम ने दूसरे दिन के अंत तक बिना विकेट खोए 32 रन बना लिए थे. कप्तान टॉम लाथम 14 रन और डेवोन कॉनवे 15 रन बनाकर नाबाद रहे. न्यूजीलैंड की कुल बढ़त 96 रन हो चुकी है और अब वे तीसरे दिन वेस्टइंडीज को बड़ा लक्ष्य देकर मैच को अपने कब्जे में करना चाहेंगे.
ये भी पढ़ें :-
'रोहित-विराट 28 साल के लड़कों की तरह खेल रहे', मदन लाल ने कहा - दोनों ही...
'रोहित जब वर्ल्ड कप खेल रहे थे तो मैं स्कूल...', बवुमा का चौंकाने वाला खुलासा!
ADVERTISEMENT










