ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटा साढ़े 6 फीट का गेंदबाज, अकेले 7 विकेट चटकाए, 120 साल के इतिहास में ये करिश्मा करने वाला इकलौता खिलाड़ी

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया में शेफील्ड शील्ड टूर्नामेंट में 14 नवंबर को 37 साल के तेज गेंदबाज जैक्सन बर्ड ने कहर बरपा दिया.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

जैक्सन बर्ड ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज हैं.

Highlights:

जैक्सन बर्ड ने ऑस्ट्रेलिया की ओर से नौ टेस्ट खेले जो 2012 से 2017 के बीच रहे.

जैक्सन बर्ड मे सात बल्लेबाजों को आउट कर धूम मचा दी.

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया में अभी शेफील्ड शील्ड टूर्नामेंट खेला जा रहा है. यह वहां का सबसे बड़ा फर्स्ट क्लास टूर्नामेंट में है. इसमें 14 नवंबर को 37 साल के तेज गेंदबाज ने कहर बरपा दिया. न्यू साउथ वेल्स के जैक्सन बर्ड ने सात विकेट चटकाते हुए साउथ ऑस्ट्रेलिया की बैटिंग को तहस-नहस कर दिया. उन्होंने 15 ओवर में 46 रन देकर सात विकेट लिए जिससे मेजबान टीम 41.3 ओवर में 110 रन पर ढेर हो गई. साढ़े छह फीट के बर्ड ने पहले ओवर से ही विकेट निकालने शुरू कर दिए और इसके बाद उन्हें रोकना नामुमकिन सा हो गया. साउथ ऑस्ट्रेलिया के पांच बल्लेबाजों ने दहाई का आंकड़ा पार किया और ओपनर हेनरी हंट 30 रन के साथ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले रहे.

साउथ ऑस्ट्रेलिया के कप्तान बेन मनेंटी ने टॉस जीता और बैटिंग चुनी. लेकिन बर्ड ने मैच की तीसरी ही गेंद पर कॉनोर मैक्इनर्नी को आउट कर पहली कामयाबी हासिल की. इसके बाद डेनियल ड्रू (3), थॉमस कैली (15) को रवाना किया. लगातार दो गेंदों में हेनरी हंट और बेन मनेंटी (0) को आउट कर अपने पांच विकेट पूरे किए. नाथन मैक्एंड्रयू (10) और ब्रेंडन डॉगेट (2) को आउट कर उन्होंने सात शिकार किए. दो कामयाबी जैक एडवर्ड्स और एक रायन हेडली को मिली. जैक्सन बर्ड ने 19वीं बार फर्स्ट क्लास क्रिकेट में एक पारी में पांच या इससे ज्यादा विकेट लिए. हालांकि उनका बेस्ट प्रदर्शन 2021 में तस्मानिया की तरफ से खेलते हुए न्यू साउथ वेल्स के खिलाफ 18 पर सात विकेट रहा.

जैक्सन बर्ड के नाम है कमाल का रिकॉर्ड

 

बर्ड शेफील्ड शील्ड में कमाल का रिकॉर्ड बना चुके हैं. जब उन्होंने यह टूर्नामेंट खेलना शुरू किया था तब 10 मैच में 62 विकेट ले लिए थे. उन्होंने यह कामयाबी 17.30 की औसत और 36.1 की स्ट्राइक रेट के साथ लिए थे. यह तब शेफील्ड शील्ड के 120 साल के इतिहास में सबसे अच्छा प्रदर्शन था.ॉ

जैक्सन बर्ड खेल चुके हैं टेस्ट क्रिकेट

 

बर्ड ने ऑस्ट्रेलिया की ओर से नौ टेस्ट खेले जो 2012 से 2017 के बीच रहे. इनमें उन्होंने 30.64 की औसत और 56.8 की स्ट्राइक रेट के साथ 34 विकेट लिए थे. एक-एक बार उनके नाम चार और पांच विकेट लेने का कमाल भी रहा.

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share