पाकिस्‍तानी बल्‍लेबाज के 'विराट कोहली' वाली पोस्ट से भूचाल, बाबर आजम को बाहर करने के बाद PCB ने स्टार ओपनर को भेजा नोटिस

फखर जमां ने विराट कोहली का उदाहरण देते हुए बाबर आजम को टीम से बाहर किए जाने पर पाकिस्‍तान के चयनकर्ताओं को जमकर सुनाया था.

Profile

किरण सिंह

विराट कोहली वाली पोस्ट पर बुरे फंसे फखर जमां

विराट कोहली वाली पोस्ट पर बुरे फंसे फखर जमां

Highlights:

बाबर आजम को पाकिस्‍तान की टीम से बाहर कर दिया गया है

फखर जमां बाबर आजम के सपोर्ट में उतरे थे

पाकिस्‍ताानी बल्‍लेबाज फखर जमां के विराट कोहली वाली पोस्‍ट से पाकिस्‍तान क्रिकेट में भूचाल आ गया है. पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने स्‍टार ओपनर को नोटिस भेजा है. दरअसल बीते दिनों पाकिस्‍तान ने इंग्‍लैंड के खिलाफ दूसरे और तीसरे टेस्‍ट से बाबर आजम को टीम से बाहर कर दिया था, जिसके बाद मैनेजमेंट की काफी आलोचना हुई. कई क्रिकेटर्स बाबर आजम के सपोर्ट में उतरे. इंग्‍लैंड के पूर्व कप्‍तान माइकल वॉन ने तो मैनेजमेंट के इस फैसले को बेवकूफी भरा फैसला करार दिया था.

पाकिस्‍तान के स्‍टार सलामी बल्‍लेबाज फखर जमां ने भी बाबर का सपोर्ट करते हुए इस फैसले की आलोचना की थी. उन्‍होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्‍ट शेयर करते हुए सवाल खड़े किए थे. उन्‍होंने अपनी पोस्‍ट में विराट कोहली का जिक्र किया था. जिसे लेकर उन पर गाज गिरी है. जमां ने अपनी पोस्‍ट में लिखा था- 

बाबर आजम को टीम से बाहर किए जाने के बारे में सुनना चिंता की बात है. साल 2020 से 2023 तक खराब प्रदर्शन के बावजूद भारत ने विराट कोहली को टीम से बाहर नहीं किया. उस समय विराट का एवरेज 19.33, 28.21 और 26.50 का रहा था. अगर हम हमारे प्रीमियर बल्लेबाज, जो पाकिस्‍तान के सर्वश्रेष्‍ठ बल्‍लेबाज हैं को किनारे करने के बारे में सोच रहे हैं तो ये पूरी टीम को नकारात्मक मैसेज दे सकता है. इस पैनिक बटन को नजरअंदाज करने का अभी भी समय है. हमें अपने मुख्य खिलाड़ियों को कमजोर करने के बजाय उनकी सुरक्षा पर फोकस करना चाहिए. 


पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड फखर जमां के इस पोस्‍ट से काफी नाराज है. क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार इस पोस्ट के कारण फखर जमां मुश्किल में पड़ गए हैं और पीसीबी ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया है. फखर को पाकिस्तान क्रिकेट की गर्वनिंग बॉडी ने अपनी स्थिति स्पष्ट करने के लिए सात दिन का समय दिया है. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share