आईपीएल 2025 में अनसोल्ड रहने वाले पृथ्वी शॉ ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मुंबई को शानदार जीत दिला दी. उन्होंने नगालैंड के खिलाफ हैदराबाद में खेले गए मुकाबले में चौके-छक्कों की बारिश कर दी. शॉ की शानदार पारी की बदौलत मुंबई ने सात विकेट से मुकाबला जीत लिया. पहले बैटिंग करते हुए नगालैंड की टीम 19.4 ओवर में 107 रन पर ऑलआउट हो गई. नगालैंड के लिए सबसे ज्यादा 42 रन ओपनर निश्चल ने बनाए. शार्दुल ठाकुर और मोहित अवस्थी दोनों ने तीन- तीन विकेट लिए.
ADVERTISEMENT
108 रन के जवाब में उतरी मुंबई ने 12.1 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया. पृथ्वी शॉ और अंगकृष रघुवंशी ने मिलकर मुंबई को तूफानी शुरुआत दिलाई. दोनों के बीच 77 रन की पार्टनरशिप हुई. मुंबई को पहला झटका 9.2 ओवर में शॉ के रूप में लगा. शॉ ने 29 गेंदों पर 40 रन की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने तीन चौके और तीन छक्के लगाए. यानी 30 रन तो उन्होंने महज छह गेंदों पर ही बना लिए. उन्होंने मुंबई की जीत की नींव रखी. शॉ के पवेलियन लौटने के बाद रघुवंशी आखिर तक क्रीज पर टिके रहे और टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया. वो 31 गेंदों पर 41 रन पर नॉटआउट रहे. उन्होंने पांच चौके और एक छक्का लगाया.
आईपीएल ऑक्शन में रहे थे अनसोल्ड
दिल्ली कैपिटल्स से रिलीज होने के बाद शॉ आईपीएल ऑक्शन में 75 लाख रुपये की बेस प्राइस के साथ उतरे थे, मगर ऑक्शन में किसी भी फ्रेंचाइज ने उन्हें नहीं खरीदा. किसी भी टीम ने उनमें कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई. जिसके बाद उनके करियर पर सवाल खड़े होने लगे हैं. उनके आईपीएल और इंटरनेशनल क्रिकेट दोनों के भविष्य पर सवाल उठने लगे हैं. रणजी ट्रॉफी 2024 के शुरुआती दो राउंड में खराब परफॉर्मेंस के बाद शॉ को तीसरे राउंड के लिए मुंबई के स्क्वॉड से बाहर कर दिया गया था. 40 रन की पारी शॉ की सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के इस सीजन में सबसे बड़ी पारी है.
ये भी पढ़ें :-
श्रेयस अय्यर की कप्तानी में खेलेंगे सूर्यकुमार यादव, इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले बड़ी खबर
बड़ी खबर: जय शाह बने ICC के सबसे युवा अध्यक्ष, चैंपियंस ट्रॉफी विवाद के बीच बॉस की कुर्सी संभाली