महान क्रिकेटर राहुल द्रविड़ ने कहा कि भारतीय क्रिकेट अभी बहुत ताकतवर बन चुका है. अब प्रतिभाओं का एक बड़ा पूल बन चुका है और इसमें देशभर के खिलाड़ी शामिल हैं. भारतीय टीम के कप्तान और कोच रहे द्रविड़ ने कहा पहले सिर्फ बड़े शहरों से ही खिलाड़ी खेल पाते थे. अब दूरदराज़ के इलाकों से भी खिलाड़ी आ रहे हैं. द्रविड़ बेंगलुरु में एक इवेंट में बोल रहे थे. उन्होंने यहां पर कहा कि क्लब क्रिकेट कल्चर ने भी देश में हालात बदलने में अहम भूमिका निभाई है.
ADVERTISEMENT
द्रविड़ ने माउंट जॉय क्रिकेट क्लब के 50वें साल के जश्न के मौके पर कहा, 'अगर आप आज भारतीय क्रिकेट को देखते हैं तो वह काफी ताकतवर है. यह काफी मजबूत है. इसके सबसे बड़े कारणों में से एक यह है कि अब पूरे देश से प्रतिभाएं आ रही हैं. मुझे लगता है कि अगर आप जीआर विश्वनाथ या जब मैंने करियर शुरू किया था उस वक्त को देखेंगे तो ज्यादातर खिलाड़ी बड़े शहर या कुछ राज्यों से ही आते थे. अगर छोटी जगहों पर प्रतिभाएं होती भी थी तो क्रिकेट खेलने के लिए उन्हें बड़े शहर आना पड़ता था. लेकिन आज आप भारतीय क्रिकेट में देखते हैं कि लड़के सब जगह से आ रहे हैं.'
द्रविड़ ने रणजी ट्रॉफी का उदाहरण देकर बताया अंतर
द्रविड़ ने कहा कि देशभर से खिलाड़ी आने का असर भारत के घरेलू क्रिकेट पर भी पड़ रहा है. उन्होंने कहा, 'आप रणजी ट्रॉफी के स्टैंडर्ड को देखिए. पुराने दिन मैं जब आप साउथ जोन में खेलते थे तो हैदराबाद या तमिलनाडु के अलावा मेरे हिसाब से यह कहना सही होगा और बिना किसी की बेइज्जती करे कि बाकी टीमों का आप हल्के में ले सकते थे. मुझे नहीं लगता कि साउथ जोन में अब किसी टीम के लिए कहा जा सकता है कि उन्हें आराम से हराया जा सकता है.'
द्रविड़ बोले- सबकी पहुंच में रहे क्रिकेट
टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने वाली भारतीय टीम के मुख्य कोच रहे द्रविड़ ने कहा कि क्लब क्रिकेट के ढांचे ने देश में खेल में सुधार किया है. इसकी वजह से यह खेल सबको उपलब्ध रहा है. उन्होंने कहा, 'हमें मजबूत क्लब चाहिए. क्रिकेट केवल कुछ लोगों के हाथों में ही नहीं फंस जाए. हमें जरूरत है कि क्रिकेट सबकी पहुंच में रहे, यह सब जगह में सुलभ हो. सबसे अच्छा टैलेंट हासिल करने के लिए जरूरत है कि देश के हरेक हिस्से में सभी नौजवान लड़के और लड़कियों को सबसे अच्छा बुनियादी ढांचा मिले.'
ये भी पढ़ें