Ranji Trophy : 7 बैटर शून्य का शिकार, रियान पराग वाली टीम का बंटाधार, सर्विसेस के गेंदबाजों का कोहराम

Ranji Trophy : रणजी ट्रॉफी के दूसरे मैच में रियान पराग जैसे स्टार से सजी असम की टीम का बुरा हाल हुआ और सर्विसेस के सामने 103 पर ढेर हो गई.

Profile

SportsTak

अपडेट:

riyan parag

रियान पराग

Story Highlights:

असम के सामने सर्विसेस के दो गेंदबाजों ने चटकाई हैट्रिक

असम की टीम 103 रन पर हुई ढेर

Ranji Trophy : रणजी ट्रॉफी के दूसरे मैच में रियान पराग जैसे स्टार से सजी असम की टीम का बुरा हाल हो गया. सर्विसेस के सामने खेलने उतरी असम के लिए सिर्फ प्रद्युन सैकिया और रियान पराग ही खेल सके. जबकि सात बल्लेबाज शून्य पर चलते बने तो सर्विसेस के मोहित जांगड़ा ने एक ही पारी मे दो बार हैट्रिक लेकर असम का बंटाधार कर दिया.

रणजी ट्रॉफी में अर्जुन शर्मा ने चटकाई हैट्रिक

असम की टीम जब रणजी ट्रॉफी के दूसरे मैच में सर्विसेस का सामना करने उतरी तो उसकी शुरुआत सही नहीं रही और सलामी बैटर परवेज मुशरफ शून्य पर चलते बने. इसके बाद अर्जुन शर्मा ने कहर बरपाया और पारी के 12वें ओवर में रियान पराग (36), सुमित (0), सिबसंकर रॉय (0) को लगातार तीन गेंदों मे चलता करके हैट्रिक से धमाल मचा दिया. जिससे असम के 45 रन पर पांच विकेट गिर चुके थे.

103 रन पर दूसरी हैट्रिक से ढेर असम

45 पर पांच विकेट खोने वाली असम के लिए रियान ने 31 गेंद में दो चौके और तीन छक्के से 36 रन बनाए लेकिन बड़ी पारी नहीं खेल सके. उनके अलावा प्रद्युन सैकिया ने 42 गेंद में तीन चौके और छह छक्के से 52 रन बनाए. जिसके बाद इस मैच की दूसरी हैट्रिक मोहित जांगड़ा ने ली. इस तरह रणजी ट्रॉफी के इतिहास में ऐसा दूसरी बार हुआ जब एक पारी में दो बार गेंदबाजों ने हैट्रिक चटकाई. इस तरह असम की टीम से सात बल्लेबाज शून्य का शिकार बने जबकि 103 रन के टोटल में असम की टीम ने 10 छक्के और छह चौके लगाए. इससे पहले साल 1963 में जोगिंदर राओ ने एक ही पारी में दो हैट्रिक झटकी थी.

ये भी पढ़ें :- 

IND vs AUS: भारत ने लगातार 18वीं बार गंवाया टॉस, 2 लाख 62 हजार में एक बार की संभावना हुई सच!

पहले रणजी ट्रॉफी, फिर भारत ए, गंभीर का चहेता एक दिन के ब्रेक में खेलेगा दो मैच

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share