विराट कोहली रणजी ट्रॉफी में 12 साल बाद खेलने उतरे. दिल्ली के लिए खेलते हुए यह सुपरस्टार बल्लेबाज रेलवे के खिलाफ मुकाबले में केवल छह रन बनाकर आउट हो गया. तेज गेंदबाज हिमांशु सांगवान ने विराट कोहली को बोल्ड किया. इस तरह लंबे समय बाद घरेलू क्रिकेट में खेलते हुए भारत का पूर्व कप्तान नाकाम रहा. लेकिन रणजी ट्रॉफी में केवल कोहली ही नहीं बल्कि दूसरे भारतीय सितारे भी नाकाम रहे. इनमें किसी के रन नहीं बने तो कोई विकेट लेने में नाकाम रहा. भारतीय क्रिकेट बोर्ड के फरमान और ऑस्ट्रेलिया दौरे पर असफलता के चलते टीम इंडिया के सितारे घरेलू क्रिकेट खेलने उतरे हैं.
ADVERTISEMENT
विराट कोहली (दिल्ली vs रेलवे)- भारतीय टीम के पूर्व कप्तान रेलवे के खिलाफ रणजी मुकाबले के दूसरे दिन बैटिंग को उतरे. कोहली ने 15 गेंद का सामना किया और एक चौके से छह रन बना सके. हिमांशु सांगवान की अंदर आती गेंद उनका ऑफ स्टंप उड़ा ले गई. इस तरह लाल गेंद क्रिकेट में कोहली की नाकामी जारी रही. वे पिछले कुछ महीनों से टेस्ट क्रिकेट में रनों के लिए तरस रहे हैं.
केएल राहुल (कर्नाटक vs हरियाणा)- भारतीय टीम का स्टार बल्लेबाज लगभग पांच साल बाद रणजी ट्रॉफी मैच खेलने उतरा. हरियाणा के खिलाफ मुकाबले में कर्नाटक का यह खिलाड़ी महज 26 रन बना सका. केएल राहुल की पारी में 37 गेंद और चार चौके शामिल रहे. वे तीसरे नंबर पर बैटिंग के लिए उतरे थे. उनका विकेट अंशुल कंबोज ने लिया और विकेटकीपर रोहित शर्मा के हाथों कैच कराया.
मोहम्मद सिराज (हैदराबाद vs विदर्भ)- दाएं हाथ का पेसर हैदराबाद की ओर से विदर्भ के खिलाफ खेलने उतरा. सिराज को एक विकेट पहली पारी में मिला. उन्होंने 18 ओवर फेंके जिनमें से सात मेडन रहे. उन्होंने 47 रन देकर एक विकेट लिया. सिराज ने आठवे नंबर के बल्लेबाज हर्ष दुबे (65) को आउट किया.
रवींद्र जडेजा (सौराष्ट्र vs असम)- बाएं हाथ का यह धाकड़ ऑलराउंडर लगातार दूसरी रणजी ट्रॉफी मैच खेलने उतरा. असम के खिलाफ मुकाबले में जडेजा को पहले बैटिंग का मौका मिला. वे नौवें नंबर पर खेलने को उतरे और 19 रन बना सके. उन्होंने 28 गेंद खेली और दो चौके लगाए. वे अम्लानज्योति दास की गेंद पर बोल्ड हुए. अब उनके पास बॉलिंग का मौका रहेगा.
कुलदीप यादव (उत्तर प्रदेश vs मध्य प्रदेश)- बाएं हाथ का यह फिरकी बॉलर काफी समय से खेल से दूर था. चोट के चलते वह क्रिकेट नहीं खेल पा रहे थे. रणजी ट्रॉफी के जरिए कुलदीप यादव ने वापसी की और उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश के मुकाबले में खेलने उतरे. लेकिन एमपी के बल्लेबाजों के आगे कुलदीप के दांवपेंच नहीं चले. कुलदीप को एक विकेट मिला जो हिमांशु मंत्री का रहा. वे अभी तक 23 ओवर फेंक चुके हैं और 90 रन खर्च हुए. उनके दो ओवर मेडन रहे.
ADVERTISEMENT