विराट कोहली 6 रन बनाकर हुए बोल्ड, 12 साल बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी रही फीकी, इस गेंदबाज ने पैड और बैट के बीच से निकाल दी गेंद

विराट कोहली 6 रन बनाकर हुए बोल्ड, 12 साल बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी रही फीकी, इस गेंदबाज ने पैड और बैट के बीच से निकाल दी गेंद
India's batting maestro Virat Kohli in frame

Story Highlights:

विराट कोहली छह रन पर आउट

12 साल बाद कोहली ने रणजी ट्रॉफी में की थी वापसी

विराट कोहली 12 साल बाद रणजी ट्रॉफी में अपनी वापसी को यादगार नहीं बना पाए और 15 गेंदों में महज छह रन बनाकर आउट हो गए.कोहली के रूप में दिल्ली को रेलवे के खिलाफ में 87 रन पर तीसरा झटका लगा.28वें ओवर की चौथी गेंद पर हिमांशु सांगवान ने कोहली को पवेलियन भेजा. कोहली यश ढुल के आउट होने के बाद क्रीज पर उतरे थे.उनके मैदान पर कदम रखते ही पूरा स्‍टेडियम उनके नाम से गूंजने लगा.खराब फॉर्म से गुजर रहे कोहली का जोश बढ़ाने के लिए हजारों फैंस स्‍टेडियम में पहुंचे थे.

कोहली जैसे ही क्रीज पर पहुंचे,उनके नाम के नारे लगने लगे.हर कोई उनसे बड़ी पारी की उम्‍मीद कर रहा था, मगर 12 साल बाद रणजी ट्रॉफी में उनकी वापसी फीकी रही. सांगवान की गेंद पर वो बोल्‍ड हो गए. सागवान की गेंद उनके पैड और बैट के बीच से निकली और इसी के साथ छह रन पर उनकी पारी खत्‍म हो गई. 

कैसे आउट हुए विराट कोहली?


पिछले काफी समय से खराब फार्म से जूझ रहे कोहली ऑस्‍ट्रेलिया दौरे से लौटने के बाद दिल्‍ली के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने मैदान पर उतरे. उन्‍होंने चौथी गेंद पर अपना खाता खोला. वो रेलवे के अटैक के सामने संघर्ष करते हुए नजर आ रहे थे. 13 गेंदों में दो रन बनाने के बाद उन्‍होंने 28वें ओवर की तीसरी गेंद पर चौका लगाया, मगर अगली ही गेंद पर वह बोल्‍ड हो गए. कोहली सांगवान की इस  गेंद पर ड्राइव लगाना चाहते थे, मगर गेंदबाज ने उनके पैड और बैट के बीच से गेंद निकाल दी और गेंद ने सीधे स्‍टंप उखाड़ दिया. कोहली के विकेट के साथ पूरा स्‍टेडियम भी शांत हो गया. 

कोहली ऑस्‍ट्रेलिया दौरे पर भी फ्लॉप रहे थे. पांच मैचों की 9 पारियों में वह सिर्फ 190 रन ही बना पाए थे. इस सीरीज के दौरान उनके बल्‍ले से पर्थ में एक शतक निकला था, मगर उस शतक के बाद वह लय से भटक गए. जिसके बाद उन्‍हें टेस्‍ट क्रिकेट छोड़ने की सलाह मिलने लगी थी.

ये भी पढ़ें: 

मुंबई इंडियंस ने इंग्‍लैंड क्रिकेट में रखा कदम, इस टीम में हिस्‍सेदारी खरीदने के लिए जीती बोली, 650 करोड़ का करना होगा भुगतान!