मुंबई इंडियंस ने इंग्‍लैंड क्रिकेट में रखा कदम, इस टीम में हिस्‍सेदारी खरीदने के लिए जीती बोली, 650 करोड़ का करना होगा भुगतान!

मुंबई इंडियंस ने इंग्‍लैंड क्रिकेट में रखा कदम, इस टीम में हिस्‍सेदारी खरीदने के लिए जीती बोली, 650 करोड़ का करना होगा भुगतान!
मुंबई इंडियंस ओवल इनविंसिबल्स में हिस्सेदारी खरीदने के लिए तैयार हैं.

Highlights:

ओवल इनविंसिबल्स में मुंबई इंडियंस की हिस्‍सेदारी.

मुंबई इंडियंस ने 49 फीसदी हिस्‍सेदारी की बोली जीती.

मुंबई इंडियंस को करना होगा करीब 650 करोड़ का भुगतान.

आईपीएल इतिहास की सबसे सफल फ्रेंचाइज में से एक मुंबई इंडियंस के ऑनर्स ने इंग्‍लैंड क्रिकेट में भी  कदम रख लिया है. मुंबई इंडियंस के मालिक रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) वर्चुअल नीलामी जीतने के बाद द हंड्रेड की ओवल इनविंसिबल्स में हिस्सेदारी खरीदने के लिए तैयार हैं. मुंबई इंडियंस के मालिक अब खरीद पूरी करने से पहले सरे, ईसीबी और उनके वित्तीय सलाहकारों के साथ समझौतों पर बातचीत करेंगे. रिलायंस ने ओवल इनविंसिबल्स में 49 फीसदी की हिस्‍सेदारी के लिए बोली जीती है.

टीम की मौजूदा वैल्‍यू करीब 123 मिलियन पाउंड है. ऐसे में मुंबई इंडियंस को 49 फीसदी हिस्‍सेदारी के लिए करीब 60 मिलियन पाउंड यानी 650 करोड़ रुपये का भुगतान करना होगा. क्रिकइंफो के अनुसार इस पर इंग्‍लैंड क्रिकेट बोर्ड ने कोई भी कमेंट करने से मना कर दिया है और वह शायद ही अगले सप्‍ताह तक भी बोली जीतने वाले का नाम कंफर्म करें. 

मुंबई इंडियंस को इनसे मिली टक्‍कर

रिपोर्ट के अनुसार रिलायंस को सिलिकॉन वैली टेक कंसोर्टियम (जिसमें गूगल, माइक्रोसॉफ्ट और एडोब के मुख्य कार्यकारी शामिल हैं) और निजी इक्विटी फर्म सीवीसी से टक्‍कर मिली थी.मैंस द हंड्रेड में दो बार की चैंपियन और विमेंस की दो बार की चैंपियन इनविंसिबल्स ईसीबी की बिक्री प्रक्रिया के आखिरी दौर में बिकने वाली पहली टीम है.

दो बड़ी टीमें एक साथ

इस डील से अपने-अपने मार्केट की दो बड़ी टीमें एक साथ आएंगी. दरअसल इस अीम में इंग्‍लैंड बोर्ड और काउंटी क्‍लब सरे की हिस्‍सेदारी है. इंग्‍लैंड बोर्ड ने अपनी हिस्‍सेदारी रिलायंस को बेची. यानी अब द हंड्रेड की इस टीम को मुंबई इंडियंस और सरे मिलकर चलाएंगे.मुंबई इंडियंस को जहां सबसे ज्‍यादा पावरफुल आईपीएल फ्रेंचाइज के रूप में देखा जाता है, जबकि सरे सबसे अमीर इंग्लिश काउंटी क्लब है. इनविंसिबल्स मुंबई इंडियंस (आईपीएल और डब्ल्यूपीएल दोनों में), एमआई न्यूयॉर्क (एमएलसी), एमआई केप टाउन (एसए20) और एमआई अमीरात (आईएलटी20) के बाद रिलायंस की छठी टीम बन जाएगी. 

साल 2021 में इंग्‍लैंड क्रिकेट बोर्ड ने द हंड्रेड लीग को लॉन्‍च किया था. 100-100 गेंद वाला ये टूर्नामेंट देखते ही देखते काफी पॉपुलर हो गया. 8 टीमों वाले इस टूर्नामेंट में इंग्‍लैंड के काउंटी क्‍लब मालिकों की 51 फीसदी हिस्‍सेदारी है. जबकि टीमों में इंग्‍लैंड बोर्ड की 49 फीसदी हिस्‍सेदारी है.  

ये भी पढ़ें: 

बड़ी खबर: इंग्लैंड की खैर नहीं! टीम इंडिया का धाकड़ बल्लेबाज हुआ फिट, भारत के असिस्टेंट कोच ने दी अहम जानकारी

बड़ी खबर: रोहित शर्मा नहीं जाएंगे पाकिस्तान, ICC ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की ओपनिंग सेरेमनी और कप्तानों के फोटोशूट पर किया ये फैसला

इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी20 में भारत को करने होंगे ये तीन बदलाव, जानें किसे मिल सकता है मौका