भारत में जारी रणजी ट्रॉफी 2024-25 सीजन का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला अब काफी रोचक मोड़ पर आ गया है. मुंबई की टीम के लिए पहली पार में सिर्फ 18 रन बनाकर फ्लॉप रहने वाले कप्तान अजिंक्य रहाणे दूसरी पारी में भी 12 रन बनाकर कुछ ख़ास नहीं कर सके. जिससे अब मुंबई की टीम को अगर रणजी ट्रॉफी का सेमीफाइनल मैच जीतना है तो अंतिम दिन जीत के लिए 323 रन और बनाने होंगे, जबकि विदर्भ की टीम को जीत के लिए सात विकेट चटकाने होंगे.
ADVERTISEMENT
विदर्भ ने दिया 406 रन का लक्ष्य
नागपुर के मैदान में विदर्भ की टीम ने चौथे दिन दूसरी पारी में 292 रन का विशाल स्कोर बनाया. उसके लिए दूसरी पारी में यश राठौड़ ने 252 गेंद में 11 चौके से 151 रनों की शानदार पारी खेली. जबकि इसके अलावा कप्तान अक्षर वाडकर ने 202 गेंद में 52 रन बनाए. जिससे विदर्भ की टीम ने मुंबई को जीत के लिए 406 रन का विशाल लक्ष्य दिया. मुंबई के लिए दूसरी पारी में सबसे अधिक छह विकेट शम्स मुलानी ने झटके.
मुंबई की शुरुआत रही खराब
अब 406 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की शुरुआत सही नहीं रही और 65 रन के स्कोर तक उसके तीन विकेट गिर गए थे. जिसमें आयुष म्हात्रे (18), सिद्धेश लाड (2) और कप्तान अजिंक्य रहाणे (12) कुछ ख़ास नहीं कर सके. हालांकि चौथे दिन के अंत तक शिवम दुबे (12) और आकाश आनंद (27) टिके रहे. जिससे मुंबई ने तीन विकेट पर 83 रन बना लिए थे और उनकी टीम जीत से अभी भी 323 रन दूर है.
गुजरात और केरल के बीच 28 रन व तीन विकेट की जंग
वहीं गुजरात और केरल के बीच मुकाबले की बात करें तो अहमदाबाद के मैदान में खेले जाने वाले इस मुकाबले में दोनों टीमों की अभी तक पहली पारी ही समाप्त नहीं हुई है. केरल की टीम ने पहले खेलते हुए 457 रन बनाए थे. इसके जवाब में गुजरात के लिए प्रियांक पंचाल ने 148 रन की पारी खेली. जिससे गुजरात की टीम ने चौथे दिन के अंत तक सात विकेट पर 429 रन बनाए और वह केरल से अभी भी 28 रन पीछे है. अब गुजरात की टीम अगर पहली पारी में केरल से अधिक रन बना लेती हो तो मैच बराबरी पर समाप्त होने से फाइनल में जगह बना लेगी. केरल को अब उनके बाकी तीन विकेट 28 रन के भीतर चटकाने होंगे.
ये भी पढ़ें :-
रोहित शर्मा के बाद हार्दिक पंड्या भी फील्डिंग में निकले फिसड्डी, टपकाया आसान सा कैच, VIDEO आया सामने