बड़ी खबर: आरसीबी की टीम में तूफानी बदलाव, दो ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को किया शामिल, न्यूजीलैंड-इंग्लैंड के दिग्गजों के बाहर होने पर उठाया कदम

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपनी स्क्वॉड में बड़े बदलाव किए हैं. न्यूजीलैंड की सॉफी डिवाइन और इंग्लैंड की केट क्रॉस के बाहर होने पर इस फ्रेंचाइज ने दो ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को शामिल किया है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

Highlights:

डब्ल्यूपीएल 2025 का आगाज 14 फरवरी से होने जा रहा है.

सॉफी डिवाइन और केट क्रॉस आरसीबी से बाहर हो चुकी हैं.

यूपी वॉरियर्ज में एक बदलाव हुआ है. एलिसा हीली की जगह शिनेल हेनरी आई हैं.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 से पहले अपनी स्क्वॉड में बड़े बदलाव किए हैं. न्यूजीलैंड की सॉफी डिवाइन और इंग्लैंड की केट क्रॉस के बाहर होने पर इस फ्रेंचाइज ने दो ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को शामिल किया है. आरसीबी में तेज गेंदबाज किम गार्थ और ऑलराउंडर हेदर ग्राहम को जगह मिली है. हेदर पहले मुंबई इंडियंस में रह चुकी हैं जबकि गार्थ गुजरात जायंट्स की ओर से खेल चुकी हैं. डिवाइन और क्रॉस से निजी कारणों से डब्ल्यूपीएल के आगामी सीजन से नाम वापस लिया है. आरसीबी इस बार डिफेंडिंग चैंपियन के रूप में उतरेगी. उसने पिछली बार दिल्ली कैपिटल्स को हराकर खिताब जीता था. 

हेदर ग्राहम ने अभी तक ऑस्ट्रेलिया के लिए पांच टी20 खेले हैं और आठ विकेट हासिल किए. वहीं गार्थ ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 59 टी20, 56 वनडे और चार टेस्ट खेले हैं. टी20 इंटरनेशनल में इस खिलाड़ी ने 764 रन बनाने के साथ ही 49 विकेट लिए हैं. गार्थ और हेदर दोनों को आरसीबी से 30-30 लाख रुपये मिलेंगे. 

आरसीबी की डब्ल्यूपीएल स्क्वॉड
स्मृति मांधना (कप्तान), सब्बिनेनी मेघना, डेनी वायट, आशा सोभना, चार्ली डीन, एलिस पैरी, जॉर्जिया वारहैम, कनिका अहूजा, प्रेमा रावत, राघवी बिष्ट, श्रेयंका पाटिल, वीजे जोशिता, ऋचा घोष, एकता बिष्ट, जाग्रवी पवार, रेणुका सिंह, हेदर ग्राहम, किम गार्थ.

यूपी वॉरियर्ज में हुआ एक बदलाव

 

वहीं यूपी वॉरियर्ज में भी डब्ल्यूपीएल 2025 से पहले एक एक तब्दीली हुई है. कप्तान एलिसा हीली पैर में चोट की वजह से बाहर हो गई. उनकी जगह वेस्ट इंडीज की शिनेल हेनरी को शामिल किया गया है. उन्होंने अभी तक 62 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं और इनमें 473 रन बनाने के साथ ही 22 विकेट लिए हैं. उन्हें यूपी वॉरियर्ज ने 30 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा है. शिनेल पहली बार डब्ल्यूपीएल का हिस्सा बनी है.

यूपी वॉरियर्ज की डब्ल्यूपीएल स्क्वॉड
आरुषी गोयल, किरण नवगिरे, श्वेता सहरावत, वृंदा दिनेश, ग्रेस हैरिस, क्रांति गोड, उमा चेट्री, ताहलिया मैक्ग्रा, सॉफी एक्लेस्टन, दीप्ति शर्मा, चामरी अटापट्टू, अलाना किंग, अंजलि सरवणी, गौहर सुल्ताना, राजेश्वरी गायकवाड़ और शिनेल हेनरी.

4 शहरों में डब्ल्यूपीएल 2025 के मैच

 

डब्ल्यूपीएल 2025 का आगाज 14 फरवरी से होने जा रहा है. पहला मुकाबला गुजरात जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच वडोदरा में खेला जाएगा. इस बार चार शहरों में यह टूर्नामेंट आयोजित होगा. इसके तहत वडोदरा के अलावा लखनऊ, मुंबई और बेंगलुरु में मैच खेले जाएंगे. 11 मार्च तक लीग मुकाबले खेले जाएंगे. इसके बाद 13 मार्च को एलिमिनेटर और 15 मार्च को फाइनल होगा.

ये भी पढ़ें: 

अभिषेक शर्मा के तूफानी शतक पर मुकेश अंबानी का रिएक्शन वायरल, 37वीं गेंद पर भारतीय ओपनर का सिंगल पूरा होते ही जबरदस्‍त अंदाज में मनाया जश्‍न , Video

'गौती भाई चाहते थे कि...', अभिषेक शर्मा ने 5वें T20I के दौरान कैसे पूरी की युवराज सिंह की इच्छा, जीत के बाद किया खुलासा

गौतम गंभीर ने सीरीज जीत के बाद 'कन्कशन सबस्टीट्यूट' के सवाल पर जोस बटलर का उड़ाया मजाक, कहा- शिवम दुबे आज 4 ओवर फेंक देता

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share