Rishabh Pant Update : गौतम गंभीर की कोचिंग वाली टीम इंडिया के साथ श्रीलंका दौरे पर जाने को लेकर ऋषभ पंत तैयारी में जुटे हुए हैं. पंत की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी हो चुकी है और उन्हें वनडे टीम इंडिया में भी शामिल किया गया है. मगर भारत के श्रीलंका दौरे से पहले पंत को लेकर बड़ी रिपोर्ट सामने आई कि अब दिल्ली कैपिटल्स से वह अलग हो सकते हैं. जबकि अगले आईपीएल 2025 सीजन में वह चेन्नई सुपर किंग्स से खेलते नजर आ सकते हैं.
ADVERTISEMENT
पंत को लेकर रिपोर्ट में हुआ बड़ा दावा
दैनिक जागरण में छपी रिपोर्ट के अनुसार ऋषभ पंत वर्तमान में अपनी फ्रेंचाइजी के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. दिल्ली कैपिटल्स के डायरेक्टर ऑफ़ क्रिकेट सौरव गांगुली के सपोर्ट के बावजूद फ्रेंचाइजी अब पंत को मेगा ऑक्शन से पहले रिलीज कर सकती है.
रिपोर्ट में आगे जानकारी सामने आई कि अगर पंत को दिल्ली कैपिटल्स के द्वारा रिलीज किया जाता है तो फिर वह चेन्नई सुपर किंग्स में जा सकते हैं. महेंद्र सिंह धोनी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर हैं. ऐसे में उनकी जगह ऋषभ पंत चेन्नई के लिए मजबूत दावेदार बन सकते हैं. जबकि दिल्ली का मैनेजमेंट पंत के प्रदर्शन से खुश नहीं है और अभी तक उनको टीम में बनाए रखने पर फैसला नहीं हुआ है. इस तरह पंत को अगर रिलीज किया जाता है तो सीएसके में शामिल हो सकते हैं.
ऋषभ पंत बने वर्ल्ड चैंपियन
वहीं ऋषभ पंत की बात करें तो साल 2022 के अंत में होने वाले भीषण कार एक्सीडेंट के बाद उनकी क्रिकेट के मैदान में वापसी हो चुकी है. पंत ने आईपीएल 2023 सीजन से वापसी करते हुए टीम इंडिया में जगह बनाई और टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतकर चैंपियन भी बने. पंत अभी तक आईपीएल इतिहास के 111 मैचों में 3284 रन बना चुके हैं.
ये भी पढ़ें :-
बाबर आजम, शाहीन और रिजवान को लगा तगड़ा झटका, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उनके खिलाफ उठाया ये बड़ा कदम
ADVERTISEMENT