Ranji Trophy 2024-25: ऋषभ पंत के 10 गेंदों में छूटे पसीने, कमबैक मैच में जडेजा ने खोल के रख दी भारतीय विकेटकीपर की पोल

ऑस्‍ट्रेलिया दौरे पर फ्लॉप रहे ऋषभ पंत रणजी ट्रॉफी में फ्लॉप रहे. 2018 के बाद पहली बार रणजी ट्रॉफी खेलने उतरे पंत के 10 गेंदों में ही पसीने छूट गए.

Profile

किरण सिंह

अपडेट:

SportsTak Hindi

ऋषभ पंत

ऑस्‍ट्रेलिया दौरे पर फ्लॉप रहे ऋषभ पंत रणजी ट्रॉफी में फ्लॉप रहे. 2018 के बाद पहली बार रणजी ट्रॉफी खेलने उतरे पंत के 10 गेंदों में ही पसीने छूट गए. दिल्‍ली के लिए सौराष्‍ट्र के खिलाफ वो गुरुवार को महज एक रन ही बना पाए. धर्मेंद्रसिंह जडेजा ने उनका शिकार किया. पहले बैटिंग करने उतरी दिल्‍ली को पंत के रूप में 92 रन पर चौथा झटका लगा. बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी में पंत के बल्‍ले से पांच मैचों की 9 पारियों में 255 रन निकले थे. इस पूरी सीरीज में वो सिर्फ एक ही फिफ्टी लगा पाए थे.. सिडनी टेस्‍ट में भारत की दूसरी पारी में उन्‍होंने 61 रन बनाए थे, मगर वो टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे थे. सिडनी टेस्‍ट के साथ टीम इंडिया ने 1-3 से सीरीज भी गंवा दी थी.

रणजी ट्रॉफी में पंत के अलावा रोहित शर्मा, शुभमन गिल, यशस्‍वी जायसवाल, रवींद्र जडेजा समेत कई स्‍टार खिलाड़ी खेले रहे हैं. टीम इंडिया के बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी 1-3 से गंवाने के बाद बीसीसीआई ने प्‍लेयर्स के लिए नई पॉलिसी जारी की थी, जिसमें बोर्ड ने साफ कर दिया कि टीम इंडिया के खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट खेलना होगा.

फ्लॉप रहे स्‍टार

बीसीसीआई की नई पॉलिसी आने के बाद स्‍टार खिलाड़ी गुरुवार को रणजी ट्रॉफी खेलने मैदान पर उतरे, मगर फ्लॉप रहे. पंत के अलावा पंजाब के कप्‍तान गिल ने चार रन बनाए. जबकि मुंबई की तरफ से खेलते हुए रोहित शर्मा ने 19 गेंदों में 3 रन और यशस्‍वी जायसवाल ने 8 गेंदों में सिर्फ चार रन बनाए. 

पंत की बात करें तो वो आयुष बदोनी की कप्‍तानी में खेल रहे हैं. दिल्‍ली ने पहला विकेट महज चार रन के स्‍कोर पर अर्पित राणा के रूप में गंवा दिया था. दूसरा झटका टीम को सनत सांगवान, तीसरा झटका यश ढुल के रूप में लगा. दिल्‍ली की लड़खड़ाती पारी को पंत भी नहीं संभाल पाए और 26.2 ओवर में अपना विकेट गंवा बैठे. 

ये भी पढ़ें :- 

रोहित शर्मा 3 तो शुभमन गिल 4 पर आउट, जायसवाल का भी हाल बेहाल, जानें ऑस्‍ट्रेलिया दौरे से लौटने के बाद रणजी ट्रॉफी में भारतीय धुरंधरों का क्‍या हुआ

Rohit Sharma returns: रोहित शर्मा 19 गेंदों में तीन रन बनाकर आउट हुए, 10 साल बाद रणजी ट्रॉफी में फीकी रही भारतीय कप्‍तान की वापसी

बड़ी खबर: IPL की तैयारी के चलते शिफ्ट हुआ मैच, जयपुर के इस स्‍टेडियम को 13 साल बाद मिली मेजबानी

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share