टीम इंडिया को तगड़ा झटका, साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से पहले ऋषभ पंत चोटिल

Rishabh Pant injured : इंग्लैंड दौरे में चोटल होने के बाद क्रिकेट के मैदान में लौटने वाले ऋषभ पंत फिर से इंजर्ड हुए और अब वह मैदान से बाहर चले गए हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Rishabh Pant batting against South Africa A

साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ बैटिंग के दौरान ऋषभ पंत

Story Highlights:

ऋषभ पंत फिर से हुए चोटिल और मैदान से गए बाहर

ऋषभ पंत दो से अधिक माह बाद क्रिकेट के मैदान में लौटे थे

टेस्ट टीम इंडिया के उपकप्तान ऋषभ पंत इंग्लैंड दौरे पर चोटिल होने के बाद वापस लौटे. लेकिन साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ दूसरे मैच में जब तीन-तीन बार गेंद शरीर पर लेगी तो पंत ने फिर मैदान से बाहर जानें का फैसला किया. ऋषभ पंत रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन चले गए तो सवाल उठने लगा कि वो साउथ अफ्रीका की मेन टीम के खिलाफ घर में होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज तक फिट हो सकेंगे या नहीं.

ऋषभ पंत को कैसे-कैसे लगी चोट ?

बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस मैदान पर ऋषभ पंत दूसरी पारी में बैटिंग करने उतरे. साउथ अफ्रीका ए के तेज गेंदबाज शेपो मोरेकी की गेंद तीन बार पंत के शरीर पर लगी. एक बार पंत रिवर्स स्वीप खेलने चले तो गेंद सीधा उनके हेलमेट पर लगी. जबकि दूसरी बार लेग साइड में पुल करने चक्कर में एल्बो (कोहनी) में गेंद लगी. इसके बाद भी पंत गेंद से सामंजस्य नहीं बैठा सके तो तीसरी गेंद फिर से इनस्विंग थी तो अंदर की तरफ आकर लगी. इस तरह बैटिंग के दौरान एक नहीं बल्कि तीन बार गेंद लगने के चक्कर से बाद में पंत में सावधानी बरतते हुए रिटायर्ड हर्ट होने का फैसला किया.

ऋषभ पंत ने छोड़ा मैदान

इंडिया ए के लिए दूसरी पारी में ऋषभ पंत 22 गेंद में दो चौके और एक छक्के से 17 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट आए और वो रिटायर्ड हर्ट हो गए. अब सभी फैंस उम्मीद कर रहे होंगे कि पंत की इंजरी ज्यादा गंभीर ना हो वरना साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए गिल और गौतम की टेंशन बढ़ जाएगी.

ऋषभ पंत कब हुए थे पिछली बार इंजर्ड ?

ऋषभ पंत जुलाई माह में इंग्लैंड दौरे पर रिवर्स स्वीप खेलने के चक्कर में ही पैर में गेंद खाकर इंजर्ड हो गए थे. इसके चलते पंत करीब दो महीने तक क्रिकेट से दूर रहे और जब वापस आए तो अब फिर से चोटिल होकर उन्होंने सबकी टेंशन बढ़ा दी है.

ये भी पढ़ें :- 

वर्ल्ड कप जीत के बाद टीम इंडिया ने मिताली और झूलन को क्यों थमाई ट्रॉफी ? हरमनप्रीत ने खोला राज

IND vs AUS के बीच पांचवें T20I पर बारिश का खतरा, रद्द हुआ तो कौन जीतेगा सीरीज ?

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share