जसप्रीत बुमराह के कप्तान बनने के सवाल पर रोहित शर्मा ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मैं ज्यादा कुछ नहीं कह सकता लेकिन उनमें लीडर बनने की...

रोहित शर्मा ने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्‍ट मैच में जसप्रीत बुमराह के भारतीय टीम के कप्‍तान बनने को लेकर चुप्‍पी तोड़ी

Profile

किरण सिंह

SportsTak-Hindi

रोहित शर्मा ने जसप्रीत बुमराह की लीडरशिप क्‍वालिटी की तारीफ

Highlights:

रोहित शर्मा निजी कारणों से ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ ओपनिंग टेस्‍ट खेलने से चूक सकते हैं.

जसप्रीत बुमराह को न्‍यूजीलैंड के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज के लिए उपकप्‍तान बनाया गया

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी में जसप्रीत बुमराह की कप्‍तानी को लेकर खुलकर बात की. ऐसी चर्चा है कि रोहित शर्मा पांच मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के शुरुआती टेस्ट नहीं खेलेंगे. तब से ही इस बात को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं कि रोहित की गैरमौजूदगी में बुमराह भारतीय टीम की कमान संभाल सकते हैं. बुमराह के कप्‍तानी करने के सवाल पर रोहित ने चुप्‍पी तोड़ते हुए कहा कि स्टार भारतीय तेज गेंदबाज हमेशा से ही नेतृत्व ग्रुप का हिस्सा रहे हैं और टीम की गेंदबाजी लाइनअप की अगुआई करते हैं.

रोहित का कहना है कि बुमराह में लीडन बनने की क्‍वालिटी है.न्‍यूजीलैंड के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज के आगाज से पहले प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में रोहित ने बुमराह की कप्‍तानी को लेकर सवाल पूछा गया, जिस पर भारतीय कप्‍तान ने कहा- 

बुमराह काफी क्रिकेट खेले हैं. मैं उनके साथ काफी खेला हूं. वो खेल को बहुत अच्छे से समझते हैं. उनके पास एक अच्छा दिमाग है. टैक्टिकली मैं ज्यादा कुछ नहीं कह सकता, क्योंकि उन्होंने बहुत ज्यादा कप्तानी नहीं की है. उन्होंने एक टेस्ट और दो टेस्ट में कप्तानी की है, लेकिन जब आप उनसे बात करते हैं, तो वो खेल को समझते हैं. वो समझते हैं कि क्या जरूरी है. जब आप ऐसी स्थिति में होते हैं जहां आपको आगे बढ़ने के लिए एक लीडर की जरूरत होती है, तो मुझे लगता है कि बुमराह उनमें से एक होंगे. 

बुमराह को बनाया गया उपकप्‍तान

बुमराह को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का उपकप्तान बनाया गया है, जिसकी शुरुआत 16 अक्टूबर को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगी. बुमराह ने जुलाई 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट में भी भारतीय टीम की अगुआई की थी. इस रिशेड्यूल टेस्ट में बुमराह ने टेस्‍ट कप्‍तानी में डेब्‍यू किया था, लेकिन भारत को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा और सीरीज 2-2 से बराबर हो गई थी. 

रोहित ने बुमराह की लीडरशिप क्‍वालिटी को हाइलाइट करते हुए बताया कि उन्‍होंने किस तरह से  टीम के लिए कई मौकों पर अच्छा प्रदर्शन किया. रोहित ने कहा- 

वह हमेशा हमारे लीडरशिप ग्रुप में रहे हैं. चाहे युवा गेंदबाजों से बात करना हो या आगे बढ़ने के बारे में चर्चा करने के लिए अगुआई करनी हो. वो अनुभवी भी हैं. उन्हें गेंदबाजों से बात करने और टीम को आगे ले जाने के बारे में अंदर चर्चा करना उनकी सही बात है. 

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share