Rohit Sharma T20I Retirement : रोहित शर्मा की कप्तानी में टेस्ट टीम इंडिया जहां बांग्लादेश के खिलाफ कानपुर टेस्ट मैच में व्यस्त है. इस बीच रोहित शर्मा का एक बयान सामने आया है. जिसमें उन्होंने बताया कि आखिर क्यों वेस्टइंडीज की सरजमीं पर आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद उन्होंने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था. रोहित अब भारत के लिए सिर्फ वनडे और टेस्ट क्रिकेट ही खेलते नजर आएंगे.
ADVERTISEMENT
रोहित शर्मा ने किया बड़ा खुलासा
37 साल के हो चुके भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय से लिए जाने वाले संन्यास के फैसले पर एक पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान कहा,
टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से मैंने इसलिए संन्यास लिया क्योंकि इसको खेलने के लिए मैंने काफी समय बिताया और इसका पूरा लुत्फ़ उठाया. 17 साल तक मैंने इस फॉर्मेट को खेला और काफी मजा आया. मैंने टी20 वर्ल्ड कप जीता और सोचा कि यही सबसे सही समय है आगे बढ़ने का और अन्य चीजों पर ध्यान देने का. अब यहां कई अच्छे खिलाड़ी हैं जो भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं.
रोहित शर्मा ने आगे कहा,
टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को छोड़ने के लिए ऐसा नहीं था कि मैंने कुछ महसूस किया. मुझे बस लगा कि ये सबसे सही समय है. मैं अभी भी तीनों फॉर्मेट आसानी से खेल सकता हूं. यही कारण है कि मैं कहता हूं कि फिटनेस सबसे जरूरी चीज है और आपक दिमाग को ट्रेन करती है. मेरा मानना है कि सबकुछ आपके दिमाग में है. मैं एक ऐसा व्यक्ति हूं, जिसके अंदर काफी आत्मविश्वास है, मैं जानता हूं कि कैसे मैं अपने दिमाग को कंट्रोल में रख सकता हूं. हालांकि कभी-कभी ये आसान नहीं होता है. अगर आप अपने शरीर से कहते हैं कि आप अभी युवा हैं और ये कर सकते हैं तो फिर आप निश्चित तौरपर उस चीज को कर सकते हैं.
रोहित ने टी20 में ठोके पांच शतक
रोहित शर्मा की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए साल 2007 से लेकर साल 2024 तक कुल 159 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले और 4231 रन बनाए. जिसमें पांच शतक भी शामिल हैं. रोहित के बाद टीम इंडिया का अगला टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव को चुना गया और उनकी कप्तानी में टीम इंडिया अब बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी.
ये भी पढ़ें :-
IPL 2025 सीजन में इम्पैक्ट प्लेयर नियम का इस्तेमाल होगा या नहीं ? BCCI ने दी बड़ी अपडेट
IPL 2025 सीजन से ठीक पहले खिलाड़ी पर बैन का खतरा, BCCI के नए नियम ने उड़ाए होश! अगर किया ऐसा तो मिलेगी कड़ी सजा, जानिए मामला
IPL Retention: एमएस धोनी के आगे झुका आईपीएल! मेगा ऑक्शन से पहले हुई इस नियम की वापसी, अब CSK में खेलना पक्का