IPL 2024 RR Squad: जो रूट, होल्‍डर, अश्विन को राजस्‍थान रॉयल्‍स ने किया रिलीज, जानें संजू सैमसन की RR का पूरा स्‍क्‍वॉड

आईपीएल की पहली चैंपियन राजस्‍थान रॉयल्‍स ने आईपीएल 2024 ऑक्‍शन से पहले जो रूट, जेसन होल्‍डर समेत कुल 9 प्‍लेयर्स को रिलीज करने का फैसला लिया है. 

Profile

किरण सिंह

राजस्‍थान रॉयल्‍स ने नौ प्‍लेयर्स किए रिलीज

राजस्‍थान रॉयल्‍स ने नौ प्‍लेयर्स किए रिलीज

Highlights:

राजस्‍थान रॉयल्‍स ने नौ प्‍लेयर्स किए रिलीज

पहले ही हट गए थे जो रूट

आईपीएल इतिहास की पहली चैंपियन राजस्‍थान रॉयल्‍स (Rajasthan Royals) ने आईपीएल 2024  (IPL 2024) ऑक्‍शन से पहले जो रूट (Joe Root), जेसन होल्‍डर समेत कई प्‍लेयर्स को रिलीज कर दिया है. राजस्‍थान ने कुल 9 प्‍लेयर्स को रिलीज किया. जो रूट ने तो रिलीज प्‍लेयर्स की लिस्‍ट जारी होने से पहले ही आईपीएल 2024 से हटने का फैसला ले लिया था. 

 

स्‍टार इंग्लिश बल्‍लेबाज रूट ने आईपीएल 2024 नहीं खेलने का फैसला लिया. वो पिछले सीजन ही टीम से जुड़े थे, मगर उन्‍हें ज्‍यादा मैच खेलने का मौका नहीं मिला. राजस्‍थान ने अनुभवी कैरेबियाई खिलाड़ी जेसन होल्‍डर और ओबेड मैकॉय को भी रिलीज करने का फैसला लिया. 

 

रिटेन - संजू सैमसन, जोस बटलर, शिमरॉन हेटमायर, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, डोनोवान फेरेरा, कुणाल राठौड़, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप सेन, नवदीप सैनी, प्रसिद्ध कृष्णा, संदीप शर्मा, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, एडम जैम्पा, आवेश शान (लखनऊ से ट्रेड).

रिलीज - जो रूट, अब्दुल बासित, जेसन होल्डर, आकाश वशिष्ट, कुलदीप यादव, ओबेड मैकॉय, मुरुगन अश्विन, केसी करियप्पा, केएम आसिफ.

 

राजस्‍थान का पिछले सीजन प्रदर्शन 

संजू सैमसन की कप्‍तानी वाली राजस्‍थान आईपीएल  2023 में 5वें स्‍थान पर रही थी. जबकि वो 2022 में फाइनल में पहुंची थी, जो उसे डेब्‍यू सीजन खेलने वाली गुजरात टाइटंस से  हार का सामना करना पड़ा था. 2008 में चैंपियन बनने के बाद राजस्‍थान  की पहली बार फाइनल में पहुंची थी, मगर इसके अगले सीजन वो अपने इस प्रदर्शन को बरकरार नहीं रख पाई और उसका सफर लीग स्‍टेज में ही खत्‍म हो गया था. 

 

ये भी पढ़ें-

IPL 2024 Retention: किस फ्रेंचाइजी ने किस खिलाड़ी को किया रिटेन और कौन हुआ रिलीज, हर टीम की पूरी लिस्ट यहां

Hardik Pandya Retained: हार्दिक पंड्या मुंबई इंडियंस में नहीं होंगे शामिल, गुजरात टाइटंस ने रिटेन कर सभी अफवाहों पर लगाया ब्रेक

IPL 2024 Retentions: KKR ने जिस खिलाड़ी के लिए किया था IPL इतिहास का सबसे महंगा ट्रेड, उसे एक सीजन बाद ही छोड़ा, पृथ्‍वी शॉ पर भी आया अपडेट

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share