Steve Smith on 10000 Test Runs : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हाल ही में संपन्न हुई बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज के दौरान स्टीव स्मिथ 10 हजार रनों के मुकाम से सिर्फ एक रन दूर रह गए. स्मिथ ने भारत के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में दो शतक जमाए और टेस्ट क्रिकेट में 9999 रन तक ही पहुंच सके. ऐसे में 10 हजार रनों के बड़े मुकाम से सिर्फ एक रन दूर रहने के बाद स्टीव स्मिथ का दर्द बाहर आया और उन्होंने बड़ा बयान दिया.
ADVERTISEMENT
स्टीव स्मिथ का दर्द आया बाहर
भारत के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद बिग बैश लीग में सिडनी सिक्सर्स और पर्थ के बीच मुकाबले से पहले स्मिथ ने 9999 रनों के आंकड़ों को लेकर फॉक्स स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा,
(10,000 टेस्ट रन नहीं बना पाना) ये चीज भी सही है लेकिन अंत में रिजल्ट (भारत के सामने) हमारे पक्ष में रहा, जिससे काफी अच्छा लगा. एक रन नहीं बना पाने से थोड़ा निराश हूं लेकिन बाकी सब कुछ सही है. अपने घरेलू मैदान पर अपने सभी मित्रों और परिवार के सामने ये उपलब्धि हासिल करना अच्छा होता, लेकिन उम्मीद है कि मैं गॉल में पहली पारी में ही यह उपलब्धि हासिल कर लूंगा.
श्रीलंका दौरे पर सिर्फ एक रन बनाने का इंतजार
स्टीव स्मिथ की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के लिए उन्होंने भारत के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में दो शतक जड़े. जबकि इस दौरान उनके बल्ले से 140 रनों की बेस्ट पारी निकली. जिससे स्मिथ ने पांच मैचों में 314 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया के लिए अभी तक 114 टेस्ट मैचों में 55.86 की औसत से स्मिथ 9999 रन बना चुके हैं. अपने दस हजार रन पूरे के लिए उन्हें 29 जनवरी तक का इंतजार करना होगा. क्योंकि इस दिन से ही ऑस्ट्रेलियाई टीम श्रीलंका दौरे पर दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेलने उतरेगी और स्मिथ कप्तानी करते हुए नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें:
विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले नहीं खेल सकते काउंटी क्रिकेट, बड़ी वजह आई सामने