बड़ी खबर: ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ भारत की T20 और वनडे टीम का ऐलान, RCB की स्‍टार ऑलराउंडर को पहली बार मौका

भारत ने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. मन्‍नत कश्‍यप वनडे और टी20 दोनों में पहली बार मौका मिला है.

Profile

किरण सिंह

हरमनप्रीत कौर की अगुआई में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी टीम

हरमनप्रीत कौर की अगुआई में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी टीम इंडिया

Highlights:

ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज भारतीय टीम

भारतीय वनडे और टी20 टीम का ऐलान

श्रेयांका पाटिल की वनडे टीम में एंट्री

भारत ने बीते दिन ही ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ ऐतिहासिक टेस्‍ट मैच जीता था. भारत ने एकमात्र टेस्‍ट में मेजबान ऑस्‍ट्रेलिया को 8 विकेट से हरा दिया था. टेस्‍ट क्रिकेट में भारत की ऑस्‍ट्रेलिया पर ये पहली जीत रही. अब भारतीय टीम की नजर वनडे और टी20 सीरीज है. 

 

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच 28 दिसंबर 9 जनवरी के बीच 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी, जिसके लिए सोमवार को विमंस सेलेक्‍शन कमिटी ने भारत की वनडे और टी20 टीम का ऐलान किया गया. वनडे सीरीज 28 दिसंबर से 2 जनवरी के बीच मुंबई के वानखेड़े स्‍टेडियम में खेली  जाएगी. इसके बाद नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्‍टेडियम में 5 से 9 जनवरी के बीच टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी.

 

श्रेयांका को वनडे में भी मौका

इसी महीने टी20 क्रिकेट से इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्‍यू करने वाले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की स्‍टार ऑलराउंडर श्रेयांका पाटिल को वनडे टीम में पहली बार चुना गया. वहीं मन्‍नत कश्‍यप वनडे और टी20 दोनों में पहली बार मौका मिला है. अमनजोत कौर की भी करीब 5 महीने बाद वनडे टीम में वापसी हुई है.


वनडे स्‍क्‍वॉड: हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur ), स्‍मृति मांधना, जेमिमा रोड्रिग्‍स, शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, यास्तिका भाटिया, ऋचा घोष, अमनजोत कौर, श्रेयांका पाटिल, मन्‍नत कश्‍यप, साइका इशाक, रेणुका सिंह, टिटास साधु, पूजा वस्‍त्राकर, स्‍नेह राणा, हरलीन देओल

 

टी20 स्‍क्‍वॉड: हरमनप्रीत कौर, स्‍मृति मांधना, जेमिमा रोड्रिग्‍स, शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, यास्तिका भाटिया, ऋचा घोष, अमनजोत कौर, श्रेयांका पाटिल, मन्‍नत कश्‍यप, साइका इशाक, रेणुका सिंह, टिटास साधू, पूजा वस्‍त्राकर, कनिका आहूजा, मिन्नू मणि

 

ये भी पढ़ें:

15 करोड़ नहीं बल्कि मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पंड्या को ट्रेड करने के लिए गुजरात टाइटंस को दिए थे 100 करोड़ रुपए: रिपोर्ट

IND vs SA: विराट कोहली ने खुद को खतरे में डाल साउथ अफ्रीका में क्‍यों की अजीब प्रैक्टिस?

IND vs SA: वर्ल्ड कप हार के बाद द. अफ्रीका में कैसा है सीनियर खिलाड़ियों का मिजाज? राहुल द्रविड़ ने बताया पूरा हाल, कहा- जब हम बच्चे थे...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share