50 ओवर मैच में 91 पर ढेर हुई पूरी टीम, चेज में विरोधी टीम ने भी गंवाए 9 विकेट, टूटा पाकिस्तान का 41 साल पुराना रिकॉर्ड

आईसीसी मेन्स क्रिकेट वर्ल्ड लीग 2 (ICC Mens Cricket World League 2) का आयोजन दुबई में किया जा रहा है. इसमें नेपाल, यूएई और पापुआ न्यू गिनी की टीमें हिस्सा ले रही हैं. लेकिन 127वें मैच में कुछ ऐसा हुआ जिसने 41 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया. यूएई (UAE) और नामीबिया (Namibia) के बीच ये मुकाबला खेला गया जिसमें नामीबिया की पूरी टीम 91 रन पर ढेर हो गई. टीम के सिर्फ 3 बल्लेबाज ऐसे थे जिन्होंने डबल डिजिट में रन बनाए. इसके अलावा 8 बल्लेबाजों ने मिलकर सिर्फ 17 रन ही जोड़े. लेकिन इससे भी बुरा हाल यूएई का लक्ष्य का पीछा करने क दौरान हुआ जब 33 ओवरों में टीम ने 95 रन बनाए और 9 विकेट गंवा दिए. यूएई की टीम को अंत में रोमांचक मुकाबले में 1 विकेट से जीत मिली.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

आईसीसी मेन्स क्रिकेट वर्ल्ड लीग 2 (ICC Mens Cricket World League 2) का आयोजन दुबई में किया जा रहा है. इसमें नेपाल, यूएई और पापुआ न्यू गिनी की टीमें हिस्सा ले रही हैं. लेकिन 127वें मैच में कुछ ऐसा हुआ जिसने 41 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया. यूएई (UAE) और नामीबिया (Namibia) के बीच ये मुकाबला खेला गया जिसमें नामीबिया की पूरी टीम 91 रन पर ढेर हो गई. टीम के सिर्फ 3 बल्लेबाज ऐसे थे जिन्होंने डबल डिजिट में रन बनाए. इसके अलावा 8 बल्लेबाजों ने मिलकर सिर्फ 17 रन ही जोड़े. लेकिन इससे भी बुरा हाल यूएई का लक्ष्य का पीछा करने क दौरान हुआ जब 33 ओवरों में टीम ने 95 रन बनाए और 9 विकेट गंवा दिए. यूएई की टीम को अंत में रोमांचक मुकाबले में 1 विकेट से जीत मिली.

 

कम स्कोर का पीछा करने के दौरान 1 विकेट से ODI में जीतने वाली टीमें

 

95/9- यूएई vs नामीबिया 2023
107/9- वेस्टइंडीज vs पाकिस्तान 1982
134/9- इंग्लैंड vs जिम्बाब्वे, 2000
139/9- न्यूजीलैंड vs श्रीलंका, 2013
145/9, न्यूजीलैंड vs बांग्लादेश, 2004

 

91 रन पर ढेर हुई नामीबिया की टीम

 

यूएई के गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए नामीबिया की पूरी टीम को 91 रन पर ढेर कर दिया. 29 के कुल स्कोर पर ही आधी टीम पवेलियन लौट गई. माइक वैन लिंजेन ने 15, जेन ग्रीन ने 24 और सबसे ज्यादा रूबले ट्रंपलमैन ने 30 रन बनाए. इसके अलावा और कोई बल्लेबाज खास नहीं कर पाया. टीम के दोनों ओपनर्स 8 और 0 पर चलते बने. यूएई की तरफ से जहूर खान ने शुरुआत विकेट झटके और फिर अयान अफजल के मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाजों को पवेलियन भेज 3 विकेट लिए. वहीं कार्तिक मय्यपन को 3 और जहूर को भी 3 विकेट मिले.

 

अकेले लड़े अयान अफजल

 

नामीबिया को इतने कम स्कोर पर ढेर करने के बाद यूएई को लगा था कि टीम आसानी से 92 रन बना लेगी और जीत हासिल कर लेगी. लेकिन 21 के कुल स्कोर पर टीम का पहला विकेट गिरा और फिर 53 रन पर आधी टीम पवेलियन लौट गई. पहले तीन बल्लेबाज मुहम्मद वसीम, वृत्य अरविंद और चिराग सूरी ने 11,18 और 5 रन बनाए. लेकिन इसके बाद आसिफ खान और रोहन मुस्ताफा कुछ खास नहीं कर पाए. टीम हार की तरफ जा रही थी लेकिन तभी गेंदबाजी में कमाल दिखाने वाले अयान अफजल खान ने टीम को संभाला और 54 गेंद पर 35 रन की जरूरी पारी खेल बेहद कम स्कोर वाले मैच में यूएई की वापसी करवा दी.

 

29वें ओवर में 82 के कुल स्कोर पर टीम ने 9 विकेट गंवा दिए थे. और अभी भी टीम को जीत के लिए 10 रनों की जरूरत थी. लेकिन जैसे तैसे अयान अफजल और जहूर खान ने टीम को रोमांचक मुकाबले में 1 विकेट से शानदार जीत दिला दी. 

 

ये भी पढ़ें: 

रोहित शर्मा पर कपिल देव का बड़ा बयान, 'वो मोटे हैं और कप्तान के लिए ये शर्म की बात है'

Exclusive: केएल राहुल के समर्थन में उतरे गौतम गंभीर, कहा- जो बात कर रहे हैं उन्हें क्रिकेट की जानकारी नहीं, रोहित शर्मा से कर डाली तुलना

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share