'गौतम गंभीर के कोचिंग स्टाफ की हैसियत नहीं कि कोहली को कुछ कहे', विराट की खराब फॉर्म पर टीम इंडिया के पूर्व कोच ने सपोर्ट स्टाफ को लताड़ा, कहा - रवि शास्त्री ने उनको...

Virat Kohli Bad Form : विराट कोहली की खराब फॉर्म को लेकर टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने गौतम गंभीर के सपोर्ट स्टाफ पर निशाना साधा और बड़ा बयान दिया.

Profile

Shubham Pandey

India's Virat Kohli (L) in conversation with head coach Gautam Gambhir in this frame

India's Virat Kohli (L) in conversation with head coach Gautam Gambhir in this frame

Highlights:

Virat Kohli Bad Form : विराट कोहली के खराब फॉर्म जारी

Virat Kohli Bad Form : विराट कोहली पर पूर्व कोच का बड़ा बयान

Virat Kohli Bad Form : गंभीर के सपोर्ट स्टाफ पर साधा निशाना

Virat Kohli Bad Form : रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टेस्ट टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-3 से हार मिली. जिसके बाद बीसीसीआई ने दौरे की रिव्यू मीटिंग भी की. इस बीच विराट कोहली की खराब फॉर्म को लेकर टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने गौतम गंभीर के सपोर्ट स्टाफ पर निशाना साधा और बड़ा बयान दिया. 


कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में बनाए सिर्फ 190 रन 


ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर विराट कोहली ने पर्थ टेस्ट मैच में शतक जड़ा लेकिन इसके बाद उनका बल्ला कुछ ख़ास नहीं चला. कोहली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की नौ पारियों में सिर्फ 190 रन ही बना सके. ऐसे में कोहली की खराब फॉर्म और गंभीर वाले सपोर्ट स्टाफ को लेकर भरत अरुण ने एस बद्रीनाथ को दिए इंटरव्यू में कहा, 

आप जब भी विराट कोहली को कोई चीज बताएंगे तो वह आपसे सवाल पूछेंगे. वो वर्ल्ड क्रिकेट का नम्बर वन बल्लेबाज है और वो ये सवाल करेगा कि आप ऐसा क्यों कह रहे हैं. मैंने क्या गलत किया है. मैंने रन बनाए हैं तो आपने ये बात पहले क्यों नहीं बताई?

रवि शास्त्री ने दी थी अहम सलाह 


भरत अरुण ने आगे रवि शास्त्री जब टीम इंडिया के हेड कोच थे तो उनकी और कोहली के बीच होने वाली बातचीत को लेकर कहा, 

(इंग्लैंड दौरे के लिए) रवि शास्त्री ने उनसे कहा था कि इंग्लैंड में गेंद स्विंग होती है तो आप लेग स्टंप पर खड़े नहीं हो सकते हैं. आपको मिडिल स्टंप पर आना होगा और क्रीज के बाहर जाना होगा. आप क्रीज के मालिक हैं. कोहली ने उस समय शास्त्री की सलाह को ऑस्ट्रेलिया में भी दोहराया और चार शतक जमाए थे. इसलिए कोहली से इस तरह की बात कहने के लिए आपके पास बड़ा कद और आत्मविश्वास होना चाहिए. मेरे हिसाब से मौजूदा कोचिंग स्टाफ के पास इतनी हैसियत और हिम्मत नहीं है. 

फॉर्म में आना चाहेंगे कोहली 


विराट कोहली की बात करें तो टेस्ट क्रिकेट में काफी समय से उनका बल्ला खामोश चल रहा है. 36 साल के हो चुके विराट कोहली अपने करियर के आखिरी ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर रनों का अम्बार नहीं लगा सके. अब टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली फरवरी माह में होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज में फॉर्म हासिल करना चाहेंगे. 

ये भी पढ़ें

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share