विराट कोहली-जसप्रीत बुमराह के साइन बल्‍ले को ऑस्‍ट्रेलियाई खिलाड़ी ने किया दान, बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी में टीम इंडिया को परेशान करने के बाद जीता दिल

बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी में टीम इंडिया को परेशान करने वाले ऑस्‍ट्रेलियाई गेंदबाज नाथन लायन ने विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह के साइन बल्‍ले को दान कर दिया है.

Profile

किरण सिंह

SportsTak-Hindi

विराट कोहली

Highlights:

नाथन लायन ने कुल तीन बैट किए दान.

तीन में से दो बल्‍ले विराट कोहली -जसप्रीत बुमराह के साइन किए हुए थे.

नेशनल क्रिकेट इंक्लूजन चैंपियनशिप को दान किए बैट .

बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी में टीम इंडिया को परेशान करने वाले ऑस्‍ट्रेलियाई गेंदबाज नाथन लायन ने विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह के साइन बल्‍ले का दान कर दिया है. ऑफ स्पिनर लायन ने नेशनल क्रिकेट इंक्लूजन चैंपियनशिप (NCIC) में  तीन बल्ले दान किए हैं, जिनमें भारतीय स्‍टार विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह के साइन वाले बल्ले भी शामिल हैं.NCIC एक ऐसा संगठन है, जो ऑस्ट्रेलिया में डिसेबल क्रिकेटरों को सपोर्ट करता है और लायन इसके ब्रांड एंबेसेडर हैं.

लायन के दान किए गए सभी बल्लों के बीच में ब्रेल लिपि में "सभी के लिए एक खेल" लिखा हुआ है.  इससे पहले इन प्‍लेयर्स के  साथ नेट सत्र में हिस्‍सा लेने के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से बात करते हुए नाथन लायन ने कहा- 

हम जिस स्थिति में रोल मॉडल के रूप में हैं, अगर हम लड़कों और लड़कियों को वहां जाकर इस खूबसूरत खेल को खेलने के लिए प्रेरित कर सकते हैं, जो मेरा मानना ​​है कि सभी के लिए एक खेल है तो यह इसके लायक है. ये लोग ब्रिसबेन में साउथ ऑस्ट्रेलिया को रिप्रेजेंट कर रहे हैं, इसलिए मेरी नजर में वे स्‍टेट क्रिकेट खेल रहे हैं और उम्मीद है कि वे ऑस्ट्रेलियाई आईडी टीम में इंटरनेशनल चयन के लिए अपना कदम बढ़ा सकते हैं. 

इस टूर्नामेंट का आगाज  19 जनवरी से होगा और 25 जनवरी तक ब्रिस्बेन के मर्चेंट पार्क में खेला जाएगा, जिसमें ऑस्ट्रेलिया के सभी राज्यों और क्षेत्रों की 22 टीमें भाग लेंगी. चैंपियनशिप में ब्‍लाइंड और लो विजन मिक्‍स्‍ड, ब्‍लाइंड एंड लो विजन वुमेंस,बौद्धिक विकलांगता वाले क्रिकेटर, बधिर एवं कम सुनने वाले पुरुष और  बधिर एवं कम सुनने वाली महिलाएं पांच वर्ग हैं. 


क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के जनरल मैनेजर, इवेंट्स और  ऑपरेशन्स जोएल मॉरिसन ने कहा कि नेशनल क्रिकेट इंक्लूज चैंपियनशिप एक शानदार आयोजन है, जो विकलांग सर्वश्रेष्ठ ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों को सामने लाता है और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का मिशन है कि यह सभी के लिए एक खेल बने. 

लायन ने लिए थे कुल 9 विकेट


नाथन लायन ने बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी में कमाल का प्रदर्शन किया था. उन्‍होंने ऑस्‍ट्रेलिया की 3-1 से जीत में बड़ा योगदान  दिया था. भारत के खिलाफ पांच मैचों की टेस्‍ट सीरीज में उन्‍होंने कुल 9 विकेट लिए थे. मेलबर्न टेस्‍ट में उन्‍होंने कुल पांच विकेट लिए थे.

ये भी पढ़ें: 

बड़ी खबर : भारत के खिलाफ T20I सीरीज के लिए पाकिस्तानी खिलाड़ी को मिला वीजा, इंग्लैंड को मिली राहत, जानिये कौन है ये धुरंधर?

गाबा के मैदान पर क्रिकेट मैच के बीच में लगी आग, अंपायरों को रोकना पड़ा खेल, जानें कितना बड़ा हुआ नुकसान

पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर PD Champions Trophy के फाइनल में पहुंची टीम इंडिया, दर्ज की लगातार चौथी जीत

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share